श्रीगंगानगर : संक्रमण की चपेट में आ रहा अस्पताल का स्टाफ, मिले 217 नए कोरोना रोगी, 7 की गई जान

By: Ankur Fri, 07 May 2021 11:13:04

श्रीगंगानगर : संक्रमण की चपेट में आ रहा अस्पताल का स्टाफ, मिले 217 नए कोरोना रोगी, 7 की गई जान

जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। श्रीगंगानगर स्थित 6 कोविड अस्पतालों में 258 ऑक्सीजन बेड हैं। इन पर 248 रोगी भर्ती हैं। यानी अब 10 अॉक्सीजन बेड ही खाली हैं। जिला अस्पताल सभी बेड फुल हैं। अतिरिक्त बेडों पर रोगियों को भर्ती करते हुए सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है। गुरुवार को 219 नए राेगी मिले और इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई। अस्पताल का स्टाफ भी इसकी चपेट में आने लगा है। जिला अस्पताल की एक्सरे यूनिट के 5 टेक्नीशियन पॉजिटिव हो चुके हैं और तीन कर्मचारियों को तेज बुखार व कोरोना के अन्य लक्षण हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4183 तक पहुंच चुकी है।

पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चाैहान के अनुसार अब तक गुरुवार को 22 रोगी डिस्चार्ज किए गए। शाम तक 30 से ज्यादा नए रोगी भर्ती हो चुके थे। जिले में मई के इन 6 दिनों में मिले कोरोना रोगियों की संख्या 2479 तक पहुंच गई है। औसतन एक दिन में 413 रोगी मिल रहे हैं। डाॅक्टराें ने आशंका जताई कि अगर इसी रफ्तार में संक्रमण बढ़ता गया तो मई के अंत तक जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर सकती है। अब तक जिले में 12186 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। छह दिन में 65 लोगों की कोरोना से माैत हुई।

राजस्थान में कोरोना : 7 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है।

राजस्थान : गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन

राजस्‍थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। जानकारी के अनुसार 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी। गृह विभाग ने देर रात इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि संभव हो तो अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं जाए, और जरूरी होने पर एक ही व्यक्ति को इसकी इजाजत दी जाए। इसके लिए अस्पताल की ओर से पास इश्यू किया जाए। वहीं बड़ी बात ये है कि अब अटेंडेंट को भी 15 दिन के लिए अपने परिवार से आइसोलेट होकर होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन, 31 तक शादी समारोह पर रोक

# कोरोना का असर! रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से रद्द कर दीं राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस

# राजस्थान: 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, बच्चे के रोने की आ रही आवाज

# राजस्थान: पिछले 24 घंटे में मिले साढ़े 17 हजार कोरोना मरीज, 161 की मौत

# कोटा : कार से हुई इतनी भीषण भिड़ंत कि चार टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर, 4 लोग घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com