आज से रोज दौड़ेंगी 200 और ट्रेनें, यात्रा से पहले इन नियमों को जान ले

By: Pinki Mon, 01 June 2020 09:51:43

आज से रोज दौड़ेंगी 200 और ट्रेनें, यात्रा से पहले इन नियमों को जान ले

लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत के साथ ही देश में 1 जून से 200 नई ट्रेन चलने लगेंगी। ये ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में मौजूद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं। 1 जून से जो ट्रेनें चलेंगी वो सभी मेल और एक्सप्रेस हैं और इन नियमित ट्रेनों को उनके टाइम टेबल के हिसाब से चलाया जाएगा। नई 200 ट्रेन ​में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा और जनरल कोचों में भी बैठने के लिए सीटें आरक्षित होंगी। इनमें जनशताब्दी ट्रेनें, दूरंतो एक्सप्रेस और दूसरी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने सभी IRCTC स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी उन सभी ट्रेनों के लिए है जो वर्तमान में दौड़ रही हैं और जो 1 जून से चलना शुरू करेंगी।

दरअसल अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो रेलवे की गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें। कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने कई तरह नियमों में बदलाव किया है। इसलिए घर से निकलने से पहले इन नियमों को अच्छी तरह से पढ़ ले और समझ ले जिससे यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।

- रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से कैसे बचें इसकी पूरी तैयारी रेलवे के तरह से की गई है, जिसकी शुरुआत रेलवे स्टेशन पर एंट्री के साथ ही हो जाती है। सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर करना यानी मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

- सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्टेशन के अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग-अलग गेट होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति मिलेगी, और यात्रा की अनुमति होगी।

- सबसे खास बात यह है कि यात्री को अपनी ट्रेन के वक्त से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा। स्टेशन पर एक-एक यात्री की जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी।

- यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा। अगर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए तो यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस सूरत में यात्री को किराया रिफंड मिल जाएगा।

- किसी भी यात्री से टिकट किराये के साथ खाने-पीने का पैसा नहीं लिया जा रहा है, इसलिए यात्री प्री-पेड भोजन बुक नहीं कर सकेंगे। ई-कैटरिंग की सुविधा भी नहीं होगी। कुछ बेस स्टेशनों पर IRCTC पैसे लेकर खाने-पीने की सुविधा देगा। खाना और पीने का पानी सीलबंद मिलेगा।

- रेलवे ने यात्रियों ने अपील की है कि यात्रा के दौरान घर से ही खाने-पीने की चीजें लेकर चलें। ट्रेन में यात्रियों को चादर, तौलिया और कंबल नहीं मिलेगा। ऐसे में साथ लेकर चलें। कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि एसी कोच में तापमान कंट्रोल रखा जाएगा।

- अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं। स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार (State Government) व्यवस्था करेगी। अगर किसी को क्वारंटीन सेंटर में भेजना है तो यह भी राज्य तय करेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com