ग्रीस : पैसेंजर ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, 26 की मौत, 350 लोग थे सवार
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Mar 2023 08:41:58
ग्रीस में मंगलवार देर रात एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है और 85 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर के पास हुआ। हादसे के समय पैसेंजर ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे, जिनमें से 250 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा किसकी गलती से हुआ ये अभी साफ नहीं हुआ है।
#Breaking: Just in - A train collision between a cargo and passenger train in central #Greece between #Larisa and #Thessaloniki, leaves at least 3 people dead and 10 people injured. pic.twitter.com/eq4Da1ExQj
— Sotiri Dimpinoudis (@sotiridi) February 28, 2023
बता दे, मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी। वहीं मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन के शुरुआती 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं 2 डिब्बे पूरी तरह से नष्ट हो गए। टक्कर के बाद ट्रेन में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने लोगों का रेस्क्यू किया।
हादसे के बाद ट्रेन में फंसे 250 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।