पंजाब के पटियाला के थाना बख्शीवाला क्षेत्र में एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। कर्मजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो वारदात के बाद फरार है।
जसवंत सिंह निवासी रतन नगर त्रिपड़ी ने पुुलिस को बताया कि उनकी भतीजी कर्मजीत कौर (35) व उसका पति रणजीत सिंह (40) निवासी बरनाला मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटियाला के सरकारी माता कौशल्या अस्पताल में आ रहे थे। कर्मजीत कौर का कुछ समय से उक्त अस्पताल में इलाज चल रहा था। रास्ते में पटियाला के गांव सिद्धूवाल के नजदीक एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के चालक बलजिंदर दास निवासी गांव डंडोआ जिला पटियाला ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई।