भीलवाड़ा : लगातार हो रही बाइक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 04 Sept 2021 11:40:20

भीलवाड़ा : लगातार हो रही बाइक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार

जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे जिसमें पुलिस ने कारवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र व बडलियास थाना क्षेत्र के सुनसान इलाकों से करीब 15 बाइक चोरी की बरामद की गई है। पुलिस दोनों आरोपियों सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की इन दोनों युवकों ने कोरोना काल के बाद कमाई के लिए बाइक चोरी को सबसे आसान रास्ता माना। जिसके चलते 3 महीनों में करीब 15 से ज्यादा बाइकों को चोरी कर लिया।

बडलियास थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि 29 अगस्त को माली खेड़ा निवासी नंदलाल माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सामाजिक कार्यक्रम में बड़ला गया हुआ था। वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के हलेड निवासी किशनलाल पुत्र उदयलाल बलाई व नंदलाल बलाई निवासी रूपाहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस अब इन दोनों चोरों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़े :

# डेल्टा वैरिएंट का कहर! अमेरिका में हर 55 सेकंड में 1 मौत और एक मिनट में 111 लोग हो रहे संक्रमित

# जयपुर : डेंगू ने उड़ाई चिकित्सा विभाग की नींद, सिर्फ अगस्त में ही सामने आए 8 माह में सबसे ज्यादा 110 मामले

# राजस्थान : इस मानसून ने बांधों को रखा सूखा, 6 सितम्बर से फिर चलेगा जाेरदार बारिश का दाैर

# राजस्थान हाईकोर्ट के लिए सुखद खबर, आखिरकार कोलेजियम से एक साल बाद मिली 6 नए जजों की मंजूरी

# महाराष्ट्र : कपड़ा फैक्टरी में बॉयलर फटने के बाद लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत; चार घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com