राजस्थान में फूटा कोरोना का बम, मिले 1883 नए मरीज, राजधानी में मिले 1138 केस

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 8:44:38

राजस्थान में फूटा कोरोना का बम, मिले 1883 नए मरीज, राजधानी में मिले 1138 केस

राजस्थान में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा हैं जहां बीते दिन पूरे राजस्थान में संक्रमित मिले थे उतने तो आज सिर्फ राजधानी जयपुर में ही आ गए। आज राजस्थान में कोरोना के 1883 केस मिले हैं जबकि 2 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित 1138 जयपुर से आए हैं। भले ही कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश में दस्तक दे दी हो, लेकिन अब भी राज्य में 5 ऐसे जिले है जो कोरोना से बचे हुए है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक भी केस नहीं मिला है। इसमें जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, बूंदी और बारां जिला शामिल है। इन जिलों में आज दिन तक एक भी एक्टिव केस नहीं है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में 230 मिले है। इसके अलावा अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर, सीकर में 36-36, बीकानेर 34, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23 और गंगानगर में 21 केस मिले है। वहीं जयपुर और जोधपुर में इस संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जयपुर की स्थिति देखे तो आज 1138 में से 78 मरीज ऐसे है जिनका सीएमएचओ जयपुर के पास कोई एड्रेस नहीं है। वहीं आज जयपुर में 2 आईएएस समेत 15 कर्मचारी पॉजिटिव मिले है। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) और वैशाली नगर आज कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना है। वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले है, वहीं आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव मिले है। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आरपीए के अलावा टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, सीतापुरा 20 समेत अन्य कई ऐसे एरिया है जहां 20 या उससे ज्यादा केस मिले है।

जयपुर के इन एरिया में मिले 20 से ज्यादा केस

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आरपीए के अलावा टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, सीतापुरा 20, श्याम नगर, गोपालपुरा 21-21, शास्त्री नगर 47, सांगानेर 27, प्रताप नगर 24, पत्रकार कॉलोनी 25, मालवीय नगर, सी-स्कीम, आदर्श नगर में 30-30, लालाकोठी 36, जेएलएन मार्ग 28, झालाना 25, जवाहर नगर, जगतपुरा 31-31, इंदिरा गांधी नगर 23, बनीपार्क, अजमेर रोड 34-34 केस मिले है। ये जयपुर में ऐसे एरिया है जहां 20 या उससे ज्यादा मरीज मिले है।

भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 31 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिले


भरतपुर में आज 36 कोरोना के मरीज मिले, इसमें 31 केस तो केवल मेडिकल कॉलेज के है, जहां स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिले है। भरतपुर में मेडिकल कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या में केस मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़े :

# बारां : शादी के विरोध में थे परिजन तो प्रेमी युगल ने खा लिया जहर, 5 साल से थे प्यार के रिश्ते में

# उत्तराखंड में 500 के ऊपर पहुंचा संक्रमितो का आंकड़ा, बिना मास्क वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

# गोरखपुर महोत्सव पर छाया कोरोना का साया, लिया गया आयोजन स्थगित करने का निर्णय

# बढ़ते कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया हर दिन चार लाख जांच का निर्देश

# पीरियड के पहले दिन पिए ये जादुई चाय, दर्द से मिलता है आराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com