जम्मू-कश्मीर से आए कोरोना के राहत देने वाले आंकड़े, मिले 185 नए संक्रमित और दो की मौत

By: Ankur Sun, 11 July 2021 07:06:33

जम्मू-कश्मीर से आए कोरोना के राहत देने वाले आंकड़े, मिले 185 नए संक्रमित और दो की मौत

कोरोना का कहर प्रदेश में चिंता का सबब बना हुआ था जहां पहले कई हजारों संक्रमित आ रहे थे वहीँ अब स्थिति सुधरती नजर आ रही हैं। नौ जिलों में पांच या उससे कम मामले मिले हैं। जिला रियासी में कोई संक्रमित मामला नहीं मिला। बीते दिन शनिवार को प्रदेश में 185 नए संक्रमित आए जबकि दो की मौत हो गई। वहीँ बीते दिन 355 मरीजों में कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 3128 ही रह गए हैं।

शनिवार को मिले आंकड़ों की बात करें तो जीएमसी जम्मू और स्किम्स सोरा में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई। रामबन में 5, पुंछ में 3, सांबा में 1, कठुआ में 4, उधमपुर में 3, शोपियां में 2, कुलगाम में 3, बांदीपोरा में 5 और बारामुला में 4 संक्रमित मामले मिले हैं। जिला श्रीनगर में सर्वाधिक 41 संक्रमित मामले मिले, जबकि जम्मू में यह आंकड़ा 22 रहा।

45 आयु वर्ग में 11 जिलों में 100 फीसदी टीकाकरण

जम्मू कश्मीर में 45 से आयु वर्ग में प्रदेश के 11 जिलों में 100 फीसदी टीकाकरण करने का दावा किया गया है। इसमें सांबा, पुंछ, राजोरी, जम्मू, गांदरबल, बांदीपोरा, बारामुला, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम जिले में 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है। इस वर्ग में 4429445 लोगों को टीकाकरण के साथ कुल 97.74 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। अब तक फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और सिटीजन वर्ग में 5103083 लोगों को टीकाकरण हो चुका है।

ये भी पढ़े :

# त्रिपुरा के लिए आफत बना कोरोना का डेल्टा स्वरूप, 138 सैंपल में हुई पुष्टि, 17 जुलाई तक बढ़ा कर्फ्यू

# ब्रिटेन में तेजी से पांव पसार रहा डेल्टा वैरिएंट, सप्ताह भर में बढ़े 32 फीसदी मामले

# देश में शनिवार को लगी कोरोना टीके की करीब 34 लाख डोज, अब तक लगे 37.57 करोड़ से अधिक टीके

# दिल्ली में घटकर 0.09% पहुंच गई कोरोना पॉजिटिविटी रेट, हुई एक मौत

# उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले चार गुना मरीज हुए रिकवर, कोई मौत नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com