बीकानेर : हर चौथा टेस्ट आ रहा संक्रमित, सोमवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 179 पॉजिटिव

By: Ankur Mon, 17 May 2021 4:49:11

बीकानेर : हर चौथा टेस्ट आ रहा संक्रमित, सोमवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 179 पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना के हालात अभी भी बदले नहीं हैं जहां पहले की ही तरह हर चौथा सैंपल संक्रमित पाया जा रहा हैं। रविवार को हुई करीब साढ़े सात सौ जांच की आज सोमवार सुबह रिपोर्ट आई जिसमें 179 नए मामले सामने आए हैं। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ। बी।एल। मीणा ने बताया कि 179 पॉजिटिव के बीकानेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना रोगियों का सर्वे किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस अधिक आ रहे हैं, वहां पता लगाया जा रहा है कि किस को बुखार, खांसी व जुकाम है। अगर ऐसे रोगी है तो उनकी RTPCR जांच करवाई जा रही है। खासकर नर्सिंग स्टॉफ को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।

बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही है। यहां से लगातार हर तीसरा व चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं कुछ कॉलाेनियों में कोरोना ने डेरा डाला हुआ है। इसमें जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, पवनपुरी, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुल गंज क्षेत्र शामिल है। बीकानेर के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरेाना पॉजिटिव अधिक मिल रहे हैं उनमें श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत के अलावा लूणकरनसर व खाजूवाला भी है। यहां भी तहसील मुख्यालयाें के बजाय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# अलवर : मां की कोरोना से मौत के 16 दिन बाद ही पिता ने भी गंवाई जान, बेटी ने दी चिता को आग, हर शख्स की फूटी रूलाई

# ऐसी दोस्ती को सलाम, दोस्त की मां के लिए रेमडेसिविर लेकर चंडीगढ़ से अलवर बाइक पर पहुंचा युवक, हुआ सम्मान

# जयपुर : रेलकर्मियों ने रेल मंत्री से की कोरोना मौत पर एक्सीडेंटल क्लेम देने की मांग

# काेटा को मिली कोविशील्ड की 19400 डोज, 7168 युवाओं के साथ 45 प्लस वालों को भी लगेगी पहली खुराक

# उदयपुर से सामने आई राहत भरी खबर, डेढ़ महीने बाद सबसे कम 607 संक्रमित मरीज, 12 की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com