कोटा में 17 वर्षीय NEET अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, इस साल ऐसी 12वीं घटना
By: Rajesh Bhagtani Thu, 27 June 2024 10:38:58
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने गुरुवार को बताया। लड़के ने कोटा में अपने किराए के मकान में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग संस्थानों में नामांकित किसी छात्र द्वारा की गई यह बारहवीं संदिग्ध आत्महत्या है। 2023 में कोटा में कुल 26 छात्रों ने आत्महत्या की।
ऋषित फंदे से लटका मिला
दादाबाड़ी एएसआई शंभू दयाल ने बताया कि 12वीं का छात्र ऋषित कुमार अग्रवाल एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। वह बिहार का रहने वाला था।
वह छोटा चौराहा दादाबाड़ी इलाके में एक बिल्डिंग में किराए के कमरे में रहता था, जहां कई अन्य कोचिंग छात्र भी रहते थे। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे जब ऋषित ने दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो साथी छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस ने पाया कि अग्रवाल अपने कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ था।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
एएसआई के अनुसार अग्रवाल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शव सड़ने की स्थिति में पाया गया, जिससे संकेत मिलता है कि घटना बुधवार को हुई।
दादाबाड़ी सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीना ने बताया कि अग्रवाल पिछले दो सालों से कोटा में मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और कोचिंग क्लास में भाग ले रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि लड़के के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है, जो उसके माता-पिता के आने के बाद किया जाएगा।
कोटा में आत्महत्या के अन्य मामले
इससे पहले, 16 जून को बिहार के एक अन्य निवासी आयुष जायसवाल (17) ने कोटा में अपने पीजी रूम के अंदर आत्महत्या कर ली थी। वह आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
18 वर्षीय NEET अभ्यर्थी बागीशा तिवारी ने कोचिंग हब में एक इमारत की नौवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा NEET-UG के परिणाम घोषित किए जाने के एक दिन बाद हुई, जिसमें उसने 720 में से 320 अंक प्राप्त किए थे।