जोधपुर में दिखा कोरोना का भयावह रूप, 17 संक्रमितों की मौत से सहमे लोग, 1641 नए संक्रमित

By: Ankur Mon, 19 Apr 2021 7:58:14

जोधपुर में दिखा कोरोना का भयावह रूप, 17 संक्रमितों की मौत से सहमे लोग, 1641 नए संक्रमित

प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सोमवार को जोधपुर में 1641 नए संक्रमितों के साथ ही 17 संक्रमितों की मौत भी हो गई हैं जो बहुत बड़ा आंकड़ा हैं। इसकी तुलना में आज सिर्फ 80 मरीजों को ही ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा सका। ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर दस हजार के करीब पहुंच गए। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस समय जनाना विंग के मौजूद 402 बेड में से 356 बेड पर मरीज हैं। 45 वेंटिलेटर में से 41 पर गंभीर मरीज भर्ती हैं। यहां केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। जनाना विंग फुल होने के बाद खोले गए जिरियाट्रिक विंग के 97 में से 69 बेड फुल हैं। इसलिए अब मरीजों को भर्ती के लिए एमजीएच में रेफर किया जा रहा है।

कोरोना के कारण बड़ी संख्या में हो रही मौतों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोधपुर में पिछले पांच दिन के भीतर 62 लोग अपनी जान गंवा चुके है। जबकि इस साल यह आंकड़ा 123 तक जा पहुंचा है। वहीं गत पांच दिन में 6,592 संक्रमित मिले हैं। इस साल अब तक 15,317 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। आज जोधपुर में एक्टिव केस 9,850 हो गए।

ये है ऑक्सीजन की व्यवस्था

एमडीएम में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए जनाना विंग में अलग से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है। हालत यह है कि एक दिन में करीब 900 सिलेंडर की खपत हो रही है। इसके अलावा मुख्य ऑक्सीजन प्लांट में 500 सिलेंडर नॉन कोविड मरीजों के लिए आ रहे थे। आपातकाल में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए करीब 300 सिलेंडर का बफर स्टॉक रखा गया है।

ये भी पढ़े :

# अलवर : कोरोना की इस दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज सामने आए एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

# उदयपुर : घातक होता जा रहा कोरोना, सोमवार को आए डराने वाले आंकड़े, 702 नए पॉजिटिव, 8 की मौत

# उदयपुर : पेट्रोल पंप कैंपस में खेला जा रहा था जुआ, पुलिस ने किया 8 को गिरफ्तार

# अजमेर : 3 से 7 मई तक होने वाले RAS इंटरव्यू भी हुए स्थगित, आगामी दिनों में तय होगी तारीख

# चित्तौड़गढ़ : खेत में झाड़ियां जलाते समय हुआ हादसा, आग की चपेट में आने से जिंदा जल गई महिला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com