उत्तराखंड में लगातार घट रहे कोरोना मामले, 1618 नए मरीज जबकि सात संक्रमितों की मौत

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 9:34:35

उत्तराखंड में लगातार घट रहे कोरोना मामले, 1618 नए मरीज जबकि सात संक्रमितों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के हालात संभलते नजर आ रहे हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1618 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 3306 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 23849 रहा गया हैं। नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 505, हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90, अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 48, ऊधमसिंह नगर में 167 और उत्तरकाशी के 39 मामले शामिल हैं। वहीँ प्रदेश में आज सात कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई हैं।

कोटद्वार : 19 महिलाओं समेत 43 लोग हुए संक्रमित

गुरुवार को कोटद्वार में 19 महिलाओं, दो किशोर समेत 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होमआइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा और एक व्यक्ति, यमकेश्वर ब्लॉक क्षेेत्र में छह महिलाओं समेत नौ लोग और एकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में सात महिलाओं समेत 13 लोग और अन्य कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होमआइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की RTPCR टेस्ट के लिए सूची बनाई जा रही है। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के आंकड़ों को लेकर राजधानी दिल्ली से आई अच्छी खबर, संक्रमण घटने के साथ ही मौतों के आंकड़े में आई कमी

# Y कैटेगरी की सुरक्षा के बावजूद डोटासरा के जयपुर बंगले की चारदीवारी पर भी लिखा गया नाथी का बाड़ा

# राजस्थान : पाबंदियों की गाइडलाइन के सवाल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, नहीं होगी वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर सख्ती

# इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बाद रवि को मिली '56' नंबर की जर्सी, जानें क्या है इसका उनके पिता से कनेक्शन

# बाड़मेर : ट्रेलर से हुई भिडंत में उड़े बोलेरो कार के परखच्चे, बाप-बेटे और पत्नी की मौत, बच्ची का इलाज जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com