कोरोना संक्रमण दिनोंदिन कम होता जा रहा हैं जिसके चलते मंगलवार को नए संक्रमितो का आंकड़ा 150 से नीचे आ गया। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 146 नए केस मिले हैं, जबकि 20 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं, एक ही दिन में 263 मरीज ठीक होकर घर लौटे। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2200 रह गई है। मौत के मामलों की बात करें तो राहत की बात यह है कि किसी भी जिले में 2 से अधिक मरीजों की मौत दर्ज नहीं की गई है।
एक दिन की संक्रमण दर 0.46, दूसरी लहर की 12.07 और कुल संक्रमण दर 7.85 प्रतिशत रह गई है। रिकवरी दर 98.50 फीसदी पहुंच गई है। जींद, भिवानी, सिरसा, पानीपत, हिसार में 2-2, नूंह, चरखी दादरी, कैथल, फतेहाबाद, झज्जर, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, रोहतक और करनाल में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है।
देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा
देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।