हिमाचल : 141 नए कोरोना पॉजिटिव जबकि दो मरीजों की मौत, 2 हजार से नीचे आए सक्रिय मामले

By: Ankur Sat, 26 June 2021 11:51:27

हिमाचल : 141 नए कोरोना पॉजिटिव जबकि दो मरीजों की मौत, 2 हजार से नीचे आए सक्रिय मामले

कोरोना के दूसरी लहर की सुस्त पड़ती रफ़्तार में अब मौतों का आंकड़ा भी थमने लगा हैं। शुक्रवार को प्रदेश में जहां 141 नए कोरोना पॉजिटिव आए वहीँ दो मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 318 मरीजों ने कोरोना को मात दी। जिसके बाद सक्रिय कोरोना मामले घटकर 1956 रह गए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201363 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195929 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3449 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14070 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में शुक्रवार के आंकड़ो की बात करें तो कांगड़ा जिले और सिरमौर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा जिले में चंबा 35, कांगड़ा 23, मंडी 22, बिलासपुर 18, शिमला 13, किन्नौर सात, सोलन सात, ऊना छह, हमीरपुर पांच, सिरमौर दो और लाहौल-स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।

देश में कोरोना : 10 राज्यों में संक्रमण दर अब भी 5% से ज्यादा, 1182 लोगों की हुई मौत

देश में शुक्रवार को कोरोना के 48,618 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 64,524 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन 1182 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में 17,101 की कमी रिकॉर्ड की गई है। देश में कोरोना के काबू होते हालात के बीच चिंता की बात यह है कि 10 राज्यों में अब भी संक्रमण दर 5% से ज्यादा बनी हुई है। यानी इन राज्यों में अब भी हर 100 टेस्ट पर 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल, नगालैंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र : गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित

# दिल्ली : 96 दिन बाद हुई सबसे कम मौतें, एक हजार जांच पर एक ही व्यक्ति पॉजिटिव

# बरेलीः बिना मास्क के बैंक जाना भारी पड़ा शख्स को, सुरक्षाकर्मी ने मार दी गोली

# भारत में नहीं इन दो देशों में खेला जाएगा T20 विश्व कप! अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजन

# khatron ke khiladi 11: डर के मारे श्वेता तिवारी का हुआ बुरा हाल, रोहित शेट्टी से कहा- 'सर नहीं कर सकती मैं'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com