पंजाब में कोरोना से हालात अभी भी अच्छी स्थिति में नहीं आए हैं जितने दूसरे राज्यों के हैं। शुक्रवार को संक्रमण के 1230 नए मामले सामने आए जबकि 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। अभी भी पंजाब में 15,306 मामले सक्रिय हैं। अस्पतालों में भर्ती 197 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक सूबे में 15435 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में 9941391 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 585986 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
शुक्रवार को हुई मौतों में अमृतसर में 6, बठिंडा में 3, फरीदकोट में 3, फतेहगढ़ साहिब में 2, फाजिल्का में 5, फिरोजपुर में 4, गुरदासपुर में 3, होशियारपुर में 3, जालंधर में 5, कपूरथला में 1, लुधियाना में 4, मानसा में 1, मोहाली में 5, मुक्तसर में 3, पटियाला में 3, रोपड़ में 3, संगरूर में 4 और तरनतारन में 1 मरीज की मौत हो गई।
ब्लैक फंगस से एक की मौत, नौ नए मामले
पंजाब में ब्लैक फंगस से शुक्रवार को एक संक्रमित की मौत हो गई, जबकि 9 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 414 पहुंच गई है। 364 मामले पंजाब से संबंधित हैं, अन्य 50 मामले दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। अब तक ब्लैक फंगस से राज्य में 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना : 71 दिनों में सबसे कम रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा, हुई 3996 की मौत
देश में शुक्रवार को 84,522 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3,996 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 592 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 42,085 की कमी रिकॉर्ड की गई। नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 71 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 1 अप्रैल को 81,398 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी।