नागौर : संक्रमण घटने के साथ ही आए 111 पॉजिटिव, दो की मौत, विभाग ने लिए 1229 सैैंपल

By: Ankur Fri, 21 May 2021 12:27:40

नागौर : संक्रमण घटने के साथ ही आए 111 पॉजिटिव, दो की मौत, विभाग ने लिए 1229 सैैंपल

संक्रमण घटने के साथ ही लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं और सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी हैं।गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 111 जनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। इस तरह जिले में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा अब 1933 तक पहुंच गया है। वहीं मौतों की संख्या 159 हो गई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की प्रक्रिया को एकसाथ घटा दिया है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने 1229 सैैंपल लिए।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

भारत में कोरोना : ठीक हुए 3.57 लाख मरीज, 4,208 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है। हांलाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बारिश बनी कम आंकड़ों का कारण, मिले 1517 नए मामले, हुई 21 मौतें, 3365 की रिकवरी

# बांसवाड़ा : 1025 सैंपलों की रिपोर्ट में मिले 88 पॉजिटिव, 6 लोगों की हुई मौत

# भरतपुर : संक्रमण घटकर सामने आए 194 मामले, 5822 हुई एक्टिव केस की संख्या

# राजस्थान : आंकड़े जरूर गिरे लेकिन संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com