उदयपुर : कोरोना आंकड़ों में मिली राहत, बीते दिन के मुकाबले 40 फीसदी कम आए मरीज

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 10:23:20

उदयपुर : कोरोना आंकड़ों में मिली राहत, बीते दिन के मुकाबले 40 फीसदी कम आए मरीज

उदयपुर में कोरोना तबाही मचाने का काम कर रहा हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे। लेकिन सोमवार को आए मामलों में थोड़ी राहत मिली हैं जो कि रविवार के मुकाबले 40 फीसदी कम थे। रविवार को 1103 मामले सामने आए थे जिसके मुकाबले सोमवार को उदयपुर में 668 नए मरीज सामने आए। 13 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 264 पर पहुंच गई है। उदयपुर में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है।
बढ़ते संक्रमण के बाद अब स्थिति बद से बदतर की ओर बढ़ रही है। शहर के 22 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा था। जहां गंभीर मरीजों के लिए ICU बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई थी। एक्टिव केस बढ़ने के बाद उदयपुर में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल हो चुके हैं। बता दें कि चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर में 208 वेंटिलेटर बेड और 155 ICU बेड की व्यवस्था की गई थी।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 2.48 लाख मरीज ठीक हुए, 2,762 की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत के लिए सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 2,762 मरीजों की मौत भी हुई। ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : ऊपर की ओर उठ रहा कोरोना रोगियों का ग्राफ, 5 दिन बाद रिपोर्ट आने से भी बढ़ा संक्रमण

# बीकानेर : 8 लोगों की मौत के साथ ही मिले 415 नए संक्रमित, संक्रमण की दर 33% बरकरार

# सीकर : कोरोना का ऐसा तांडव कि हर 2 मिनट में मिल रहा 1 संकमित, 778 नए मामले और 5 की मौत

# अलवर में हुआ कोरोना का महाविस्फोट, 1621 नए संक्रमितों के साथ हुई 14 माैत

# बाड़मेर : संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी हो रहा तैयार, मिले 202 नए कोरोना पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com