कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं और स्थिति संभलती हुई दिखाई दे रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 5 जिलों से सिर्फ 10 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल में लगातार दूसरे दिन 3 मामलों के साथ 6 दिनों में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, सागर में 2-2 और बड़वानी में 1 केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है, सरकार का टेस्टिंग पर फोकस है। प्रदेश में 70 हजार से ज्यादा प्रतिदिन टेस्टिंग की जा रही है, इसलिए नए मामले सामने आ रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना के मामले कम मिल रहे हो, लेकिन संक्रमण की जद में अलग-अलग जिले आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 6 दिनों में 18 जिलों में 90 केस मिल चुके हैं। इसमें अभी सबसे ज्यादा संक्रमित दमोह में 22, इंदौर और भोपाल में 12, जबलपुर 11, होशंगाबाद में 9 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सागर में 7, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़ में 2-2 और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी, खरगोन, विदिशा बड़वानी में 1-1 केस सामने आया है।