देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां शादी की तारीख पास आई तो युवक की तरफ से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की गई। ऐसे में युवती ने मंगेतर पर आरोप लगाया कि वक ने सगाई के बाद दुष्कर्म किया और उसकी तहरीर पर मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ नेगी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी राहुल, उसके पिता मुकेश, माता सरोज, बड़े भाई विशाल और उसकी पत्नी प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई राहुल मेहरा पुत्र मुकेश मेहरा निवासी सुमननगर धर्मपुर के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। राहुल क्रास रोड के पास एक दंत चिकित्सक के पास रिसेप्शन पर नौकरी करता है। एक दिन राहुल ने उसे क्लीनिक पर बुलाया। वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इसके बाद कई बार अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान जल्द शादी करने का झांसा देता रहा।
इस बीच शादी की बात चलाने पर राहुल के परिवार के लोगों ने 10 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया। परिजनों ने इतना दहेज देने में असर्मथता जताई तो राहुल और उसके घरवाले ऊंची पहुंच की धमकी देकर रिश्ते से इनकार कर दिया।