
देश में आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। 18 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 12,366 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल की तुलना में 174 रुपये कम रही। वहीं, 22 कैरेट सोना आज 11,335 रुपये प्रति ग्राम में बिक रहा है, जो सोमवार से 160 रुपये सस्ता हुआ है। 18 कैरेट सोने की कीमत भी घटकर 9,274 रुपये प्रति ग्राम हो गई है, यानी 131 रुपये की कमी।
अगर इसे 10 ग्राम के हिसाब से देखें, तो 24 कैरेट सोने में 1,740 रुपये, 22 कैरेट में 1,600 रुपये और 18 कैरेट में 1,310 रुपये की गिरावट आई है। इस बदलाव से सोने की खरीदारी करने वाले लोगों को राहत मिल सकती है, खासकर शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में।
शहरों के अनुसार सोने का ताजा भाव
मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर, भुवनेश्वर: 24 कैरेट सोना 12,366 रुपये/ग्राम, 22 कैरेट 11,335 रुपये/ग्राम।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: 24 कैरेट 12,381 रुपये/ग्राम, 22 कैरेट 11,350 रुपये/ग्राम।
चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम, त्रिची: 24 कैरेट 12,437 रुपये/ग्राम, 22 कैरेट 11,400 रुपये/ग्राम।
वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट: 24 कैरेट 12,371 रुपये/ग्राम, 22 कैरेट 11,340 रुपये/ग्राम।
इस आंकड़े से यह स्पष्ट है कि सोने की कीमत में सभी प्रमुख शहरों में समान रूप से गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
सोने की तरह आज चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज हुई। भारत में चांदी का भाव 162 रुपये प्रति ग्राम और 1,62,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल की तुलना में क्रमशः 5 रुपये और 5,000 रुपये कम है।
मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद: चांदी का भाव 1,62,000 रुपये प्रति किलोग्राम।
चेन्नई, हैदराबाद, केरल: चांदी 1,70,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।














