
देश के नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए फॉर्म जमा करने को लेकर लोगों में काफी उलझन देखने को मिल रही है। कई क्षेत्रों में बीएलओ (BLO) समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जबकि कई वोटर्स पहले ही बीएलओ को फॉर्म सौंप चुके हैं लेकिन उन्हें यह आशंका सताती है कि उनका फॉर्म आगे जमा हुआ भी है या नहीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अब मतदाता अपने घर से ही ऑनलाइन अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत दे सकते हैं।
चुनाव आयोग ने एन्यूमरेशन फॉर्म की स्थिति जांचने के लिए voters.eci.gov.in/enumeration-form-new पर एक ऑनलाइन सिस्टम उपलब्ध करवाया है। जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया चल रही है, वहां के वोटर्स इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका फॉर्म BLO द्वारा अपलोड किया गया है या नहीं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने वोटर्स सर्विस पोर्टल पर एक सरल चार-स्टेप प्रक्रिया शुरू की है, जिससे कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में अपने फॉर्म का स्टेटस जान सकता है। SIR 2026 अभियान के तहत पूरे देश में BLO और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से एन्यूमरेशन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देरी कम करने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोग ने डिजिटल वेरिफिकेशन विकल्प जारी किया है, ताकि हर नागरिक यह सुनिश्चित कर सके कि उनका फॉर्म सही तरीके से डिजिटल सिस्टम में दर्ज हो चुका है।
फॉर्म जमा हुआ या नहीं—कैसे करें जांच?
सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। यहां आपको अपना राज्य चुनना होगा और उसके बाद EPIC नंबर दर्ज करना होगा। सारी आवश्यक जानकारी भरने के बाद यदि आपका फॉर्म BLO द्वारा अपलोड किया जा चुका है, तो स्क्रीन पर इसका स्पष्ट संदेश दिखाई देगा।
जिन लोगों ने फॉर्म स्वयं ऑनलाइन भरा था, वे भी इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। इस डिजिटल सुविधा के शुरू होने से बार-बार BLO के पास जाने या उन्हें कॉल करने की परेशानी खत्म हो गई है। आयोग का कहना है कि यह पूरा सिस्टम मतदाताओं को परेशानी से मुक्त रखने के लिए बनाया गया है और इसका संचालन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी नागरिक का फॉर्म अपलोड नहीं पाया जाता है, तो संबंधित BLO के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि मतदाता अपने फॉर्म की स्थिति की ऑनलाइन जांच अवश्य करें, ताकि कोई त्रुटि या देरी ना हो सके।
आयोग का दावा है कि फॉर्म की स्थिति जांचने में महज एक या दो मिनट लगते हैं। ऐसे में यदि आप भविष्य में किसी भी गड़बड़ी से बचना चाहते हैं, तो यह वेरिफिकेशन अवश्य करें।
यदि आपका फॉर्म सिस्टम में सफलतापूर्वक दर्ज है, तो आपको एक मैसेज दिखेगा कि “आपका फॉर्म आपके मोबाइल नंबर के साथ पहले ही अपलोड किया जा चुका है।”
अगर यह संदेश नहीं दिखता या फॉर्म खाली दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि अभी अपलोडिंग नहीं हुई है और आपको दोबारा फॉर्म जमा करना पड़ सकता है या BLO से संपर्क करना चाहिए।
फॉर्म अपलोड स्टेटस कैसे देखें?
पहला चरण: voters.eci.gov.in पर जाएं और Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
वोटर्स सर्विस पोर्टल पर SIR सेक्शन में आपको यह विकल्प मिलेगा, जो आपको सीधे लॉगिन पेज पर ले जाता है।
दूसरा चरण: मोबाइल नंबर या EPIC के जरिए लॉगिन करें।
पहले से रजिस्टर्ड यूज़र्स अपने मोबाइल नंबर/EPIC, कैप्चा और OTP डालकर लॉग इन कर सकते हैं। नए यूज़र्स को साइन अप करना होगा।
तीसरा चरण: राज्य चुनें और EPIC नंबर भरें।
लॉगिन के बाद आपके सामने एक सर्च फॉर्म दिखाई देगा जिसमें राज्य और EPIC नंबर डालकर सर्च करना होगा।
चौथा चरण: फॉर्म का स्टेटस देखें।
यदि BLO ने फॉर्म पहले ही अपलोड कर दिया है तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा—“आपका फॉर्म पहले ही सबमिट हो चुका है।”
यदि यह संदेश नहीं दिखता, तो वेबसाइट एक खाली फॉर्म खोल देगी, जिससे साफ हो जाएगा कि आपका डेटा अभी अपलोड नहीं हुआ है।
अगर जानकारी अधूरी या गलत दिखे तो क्या करें?
यदि स्टेटस में “सबमिटेड” नहीं दिखाई देता, तो भी घबराने की जरूरत नहीं। कई बार BLO अलग-अलग चरणों में फॉर्म अपलोड करते हैं, इसलिए कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। अगर पोर्टल पर गलत जानकारी दिखे या अचानक सबमिटेड होने का संदेश आए, तो तत्काल अपने BLO से संपर्क करें।
स्टेटस चेक करना क्यों जरूरी है?
मतदाता सूची की सटीकता पूरी चुनाव प्रक्रिया की आधारशिला होती है। इसी वजह से आयोग ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया को डिजिटाइज कर दिया है, ताकि हर वोटर आसानी से यह सुनिश्चित कर सके कि उसके फॉर्म में भरी गई जानकारी सही तरीके से दर्ज हो चुकी है। इससे न सिर्फ गलतियों की संख्या कम होती है बल्कि मतदाता सूची अधिक सटीक और विश्वसनीय बनती है।














