
अगर आप आगामी महीनों में ट्रेन से यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुककर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिसंबर से फरवरी तक कुल 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है। यह कदम खासकर उत्तर भारत में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते उठाया गया है।
सफर पर असर और यात्रियों के लिए सलाह
इन महीनों में उत्तर भारत के कई रूटों पर कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति और संचालन दोनों प्रभावित होते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ऑनलाइन या हेल्पलाइन के जरिए अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य चेक कर लें, ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो।
कौन-कौन प्रभावित होंगे
16 ट्रेनों के कैंसिल होने से उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के प्रमुख रूट प्रभावित होंगे। रोजाना लाखों लोग इन ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं। रेलवे ने कहा है कि बुकिंग बंद होने का मतलब है कि इस अवधि में इन ट्रेनों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। पहले से यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है। रेलवे ने स्पष्ट किया कि कोहरे के समय सुरक्षित गति बनाए रखना और सिग्नल की सही विजिबिलिटी सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 15909 अवध असम एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15910 असम अवध एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12207 काठगोदाम–जम्मू तवी गरीब रथ – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12208 जम्मू तवी–काठगोदाम गरीब रथ – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15523 बरौनी–अंबाला एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15524 अंबाला–बरौनी एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14605 योग नगरी ऋषिकेश–जम्मू तवी एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14606 जम्मू तवी–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14615 लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14614 अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14618 जनसेवा एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12327 उपासना एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12328 उपासना एक्सप्रेस (रिटर्न रूट) – 28 फरवरी तक कैंसिल
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी को ध्यान में रखें और सुरक्षित सफर के लिए अपनी यात्रा से पहले अपडेटेड स्थिति अवश्य देखें।














