ढूंढ रहे हैं पार्टनर की नाराजगी दूर करने का उपाय, आजमाए ये 4 तरीके

By: Ankur Tue, 30 Mar 2021 1:23:25

ढूंढ रहे हैं पार्टनर की नाराजगी दूर करने का उपाय, आजमाए ये 4 तरीके

रिश्तों में अनबन और आपसी मतभेद होना आम बात हैं जहां एक-दूसरे से रूठना-मनाना तो चलता ही रहता हैं। रिश्तों में ये पल बेहद नाजुक होते हैं जिन्हें सही से संभालने की जरूरत होती हैं क्योंकि इनका असर आपके रिश्ते की मजबूती पर पड़ता हैं। कई बार जाने-अनजाने में आपसे हुई गलती पार्टनर को नाराज करती हैं तो ऐसे जरूरत हैं माफी मांगने की जिसका अंदाज ऐसा हो कि ये नाराजगी बदलकर उनके चहरे पर मुस्कान लेकर आए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जो पार्टनर की नाराजगी दूर करेंगे और रिश्ते को मजबूत बनाएंगे।

relationship tips,relationship tips in hindi,apologize to partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर से माफी के तरीके

दिल को छुएगा खास संदेश

अगर आपसे कोई गलती हो गई है, और आप अपने पार्टनर से माफी मांगने का तरीका खोज रहे हैं तो आप उनके लिए कोई खास संदेश लिख सकते हैं। आप ऐसा कर सकते हैं कि खास संदेश को एक कागज पर लिखकर डाइनिंग टेबल, बाथरूम, अलमारी में, टेबल आदि जगह पर रख सकते हैं। ये खास संदेश वाला नोट आपके पार्टनर की नाराजगी दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

सरप्राइज प्लान देगा खुशी

सरप्राइज मिलने की खुशी बेहद अलग होती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से माफी मांगना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए खाने में उनकी कोई पसंदीदा चीज बना सकते हैं, बाहर कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जा सकते हैं, उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो बहुत समय से लेने की सोच रहे हों आदि। इससे आपके पार्टनर की नाराजगी दूर हो सकती है।

relationship tips,relationship tips in hindi,apologize to partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर से माफी के तरीके

यादगार ट्रिप दूर करेगी नाराजगी

कई बार जब आपके पार्टनर आपसे नाराज होते हैं, तो उनका मूड चेंज करके भी आप उनसे माफी मांग सकते हैं। आप उनके साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। कोई ऐसी जगह जहां पर आप काफी समय से जाने की सोच रहे हों, कोई ऐसी जगह जो आपके पार्टनर की पसंदीदा जगह हो, कोई ऐसी जगह जहां से आपके पार्टनर की यादें जुड़ी हों। ऐसी जगह पर आप सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

प्यार भरी कोई कविता दिखाएगी असर

पार्टनर से अगर आप किसी चीज को लेकर माफी मांगना चाहते हैं, तो आप उनके लिए कविता लिख सकते है। कविता के भाव में अपनी बात उनको बताएं और उनसे माफी मांग लें। इसके अलावा आप उनका कोई पसंदीदा गाना भी उनके लिए गा सकते हैं। इसके जरिए भी आप अपनी बात अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# शादी के बाद सास से रिश्ते बनेंगे मधुर, रखें इन बातों का ध्यान

# क्या काम का बोझ ला रहा हैं रिलेशनशिप में परेशानियां, इन तरीकों से रिश्ते को बनाए मजबूत

# खुद से यूं करे मोहब्बत, सवर जाएगी जिंदगी

# इन तरीकों से पता करें कि आपका पार्टनर होने लगा हैं बोर, रिश्तों में पड़ सकती हैं दरार

# कहीं आपका पार्टनर तो नहीं मतलबी, इन तरीकों से करें उसकी पहचान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com