Parenting Tips: डांट से नहीं इन तरीकों की मदद से बच्चों को समझाएं, आपकी परवरिश पर नहीं उठेंगे सवाल

By: Neha_H Wed, 21 Dec 2022 10:37:10

Parenting Tips: डांट से नहीं इन तरीकों की मदद से बच्चों को समझाएं, आपकी परवरिश पर नहीं उठेंगे सवाल

बच्चों को अच्छी बातें सिखाने के लिए यह जरूरी नहीं की उन्हे डांटा जाए, हम उन्हे प्यार से भी सिख सकते है। बल्कि, डांट से ज्यादा बच्चे प्यार से समझते है, और जो चीज आप उनसे प्यार से करवा सकते है वो डांट कर नहीं करवा सकते। इसीलिए आप अपने बच्चों को डांटने के बजाए उन्हे समझाए या फिर किसी का उदाहरण दे। आपने बच्चे को उन्हे बात ना करके, या फिर उन्हे जो चीज पसंद हो उसे ना देके भी अपनी बात मनवा सकते है। इससे साइकोलॉजिकली उन पर असर प‌ड़ता है। आइए, जानते हैं कुछ ऐसे ही पॉजिटिव पेरेंटिंग के तरीके...

with the help of these tips do the right parenting of children,mates and me,relationship tips

बांउड्री सेट करें

बच्चों को शरारत के नाम पर मनमानी न करने दें बल्कि उनके लिए भी कुछ बांउड्री सेट करें। इससे उन्हें शुरू से पता होगा कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। बच्चों को बताएं कि अगर वे इन बांउड्री को छोड़ते हैं, तो फिर उन्हें क्या करना चाहिए।


उन्हें समझने की कोशिश करें


आपका बच्चा अगर कोई गलत बात करता है, तो उसे मारने की बजाय यह समझने की कोशिश करें कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है? उससे पूछें कि बच्चे ने ऐसा क्यों कहा या किया है? हो सकता है कि बच्चा किसी बात को गलत तरीके से समझकर ऐसा कह रहा हो।

with the help of these tips do the right parenting of children,mates and me,relationship tips

हमेशा सजा देना हल नहीं

कई पेरेंट ने हर गलती के लिए बच्चों के लिए सजा तय की होती है जबकि ऐसा करने से बच्चा सच कहने से डरने लग जाएगा, अगर उससे कोई गलती भी हुई है, तो बच्चा सजा के डर से इस बात को छुपाने की कोशिश करेगा।

मोरल स्टोरीज सुनाएं

बच्चों को सही गलत समझाने के लिए उन्हें कहानियां सुनाएं। इससे वे कहानियों को समझना शुरू करेगा। बच्चों की ग्रोथ के लिए अच्छी फिल्में नहीं बल्कि अच्छी किताबें ज्यादा जरूरी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com