इन 8 तरीकों से करें पत्नी की सराहना, रिश्तों में खुशियों के साथ ही बढ़ेगा प्यार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Nov 2023 3:22:38
शादी का रिश्ता अपनेआप में प्यार और भरोसे की मिसाल होता हैं। जैसे-जैसे इस रिश्ते में भरोसा बढ़ता हैं यह और भी मजबूत होता चला जाता हैं। शादी में प्यार के लिए जरूरी हैं कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे का ध्यान रखें। हांलाकि शादी के बाद महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं और इस वजह से पति भी अपनी पत्नी पर ध्यान देना बंद कर देते हैं। लेकिन जरूरी हैं कि पति समय-समय पर पत्नी की सराहना करें और इसके बारे में उन्हें बताए। आज इस कड़ी में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पत्नी की सराहना करते हुए रिश्तों में खुशियों के साथ ही प्यार बढ़ेगा। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
एक गुलाब है काफी
शादी के बाद जरूरी नहीं कि पत्नियों को महंगे महंगे गिफ्ट ही दिए जाएं और अपने प्यार का इजहार किया जाए। आप काम के बीच में अचानक से छोटा सा गुलाब लाकर भी उनके हाथ में रख सकते हैं। ऐसा करना न केवल आपके प्यार को और मजबूत करेगा बल्कि रिश्ते में भी नई ऊर्जा भी लाएगा।
समय देना भी है जरूरी
अकसर पत्नियों की यह शिकायत रहती है कि आप घर पर समय पर नहीं आते या हर वक्त ऑफिस के काम में लगे रहते हैं। ऐसे में यदि आप अपनी पत्नियों को समय देंगे तो न केवल उन्हें स्पेशल महसूस होगा बल्कि उन्हें लगेगा कि आप अभी भी उनसे बेहद प्यार करते हैं। आप दिन में कुछ समय या रात को ऑफिस से आने के बाद कुछ क्वालिटी टाइम अपनी पत्नी के साथ बिताएं और उनसे उनके बारे में बात करें। जब आप अपने रिश्ते के बारे में अपनी पत्नी से बात करेंगे तो ऐसा करने से ना केवल रिश्ता मजबूत होगा बल्कि ये प्यार जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है।
उसके इंटरेस्ट को बनाएं अपना इंटरेस्ट
हर किसी व्यक्ति का अपना एक इंटरेस्ट होता है। वह उसी काम को करना पसंद करता है जो उसकी पसंद होती है। ऐसे में सबसे पहले अपने पार्टनर की पसंद के बारे में पता लगाएं और उसकी पसंद को अपनी पसंद बनाने की कोशिश करें। लेकिन हां ऐसे में आप खुद की पसंद को ना भूलें। अपने इंटरेस्ट के बारे में भी अपने पार्टनर को बताएं। ऐसा करने से न केवल आपके पास आपके पार्टनर से बात करने के लिए टॉपिक्स मिलेंगे बल्कि वह आपकी तरफ आकर्षित भी होगा।
जिम्मेदारियों को बांटे
अगर आप ऑफिस में हैं और घर का सारा काम आपकी वाइफ कर रही है या वे वर्किंग होने के बावजूद घर पर अपना पूरा समय दे रही हैं तो ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि आप उनकी मदद करें और जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट दें। ऐसा करने से भी न केवल पत्नी को आपके प्यार का एहसास होगा बल्कि रिश्ता भी मजबूत हो सकता है।
समय-समय पर बोलें थैंक्यू
चूंकि अभी वो आपके साथ रिलेशनशिप में नहीं है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप अपने पार्टनर को उसके अचीवमेंट्स के लिए धन्यवाद नहीं बोल सकते। बता दें कि किसी को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसके बड़े या छोटे लक्ष्य हासिल करने पर उसे बधाई देना। इससे आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उसके काम को ना केवल समझते हैं बल्कि उसकी सराहना भी करते हैं।
रसोई में हाथ बटाएं
क्या घर पर खाना बनाना केवल पत्नी का काम है? नहीं, अगर दोनों मिलकर खाना बनाएंगे तो इससे ना केवल प्यार बढ़ेगा बल्कि समय भी कम लगेगा। ऐसे में आप थोड़ा पल अपनी पत्नी के लिए निकालें और उसके साथ रसोई में हाथ बटाएं। ऐसा करने से न केवल पत्नी को आपके प्यार का एहसास होगा बल्कि आपके रिश्ते में भी नई ऊर्जा आएगी।
आई कॉन्टैक्ट है जरूरी
अपने पाटर्नर से आंखों से आंखे मिलाकर बात करना जरूरी है। याद रखें कि किसी को इंप्रेस करना ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इससे पार्टनर को ना केवल आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चलेगा बल्कि उसे आपके अंदर के कॉन्फिडेंस का भी पता चलेगा। जो लोग आंखें चुराकर बाते करते हैं उनमें आत्मविश्वास की साफ कमी नजर आती है। साथ ही पार्नर भी आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ आई कॉन्टैक्ट होना बेहद जरूरी है।
सॉरी कहना भी है जरूरी
हम दिन में न जानें ऐसी कितनी गलतियां कर देते हैं, जिसके लिए हम माफी भी नहीं मांगते और ना हमारा पार्टनर हमसे कहता है कि आपने यह गलती की है। ऐसे में दिन के खत्म होने पर अगर आप अपनी पत्नी से छोटा सा सॉरी बोल देंगे तो इससे ना केवल उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी बल्कि रिश्ते में प्यार भी बरकरार रहेगा कि ध्यान दें कि बिना किसी गलती के सॉरी बोलने से भी रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।