क्रश से कहना चाहते हैं अपने दिल की बात, आपके काम आएंगे ये 6 तरीके

By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 7:40:56

क्रश से कहना चाहते हैं अपने दिल की बात, आपके काम आएंगे ये 6 तरीके

जीवन में कई बार ऐसा मोड़ आता हैं जब व्यक्ति को किसी पर क्रश हो जाता हैं और वह उससे मिलने और बातें करने की चाहत रखता हैं। हांलाकि क्रश बदलते रहते हैं लेकिन कई बार किसी पर ऐसा क्रश आता हैं जिसके साथ रिलेशनशिप में आने की चाहत उठती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने क्रश से दिल की बात कह पाएंगे और अपने प्रति प्रेम जगा पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने क्रश को इंप्रेस करते हुए अपने प्रति आकर्षित कर सकेंगे...

tips to speak out in front of your crush,mates and me,relationship tips

दोस्ती से बढ़ाएं कदम

यदि आप किसी को पसंद करते हैं और आप उसे अपना बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे दोस्त बनाना जरूरी है। यदि आप उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे तो धीरे-धीरे वह भी आपके करीब आता जाएगा और फिर जब आप दोनों में तालमेल अच्छा बैठना शुरू होगा तो आप उसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं।

कोई कॉमन इंटरेस्ट ढूंढें

किसी को अपना बनाने के लिए सबसे पहले उसका और अपना कॉमन इंटरेस्टे ढूंढें। पता लगाएं कि आपकी क्रश को क्या चीजें पसंद हैं और किन चीजों से वह दूर रहता है। ऐसे में आप उस टॉपिक पर अपने क्रश से बात कर सकते हैं। ऐसा करने से क्रश को भी आप से बातें करना पसंद आएगा। कॉमन इंटरेस्ट होने से क्रश आपसे बात करने के लिए प्रेरित हो सकता है।

उनके अचीवमेंट पर करें तारीफ

यदि आपके क्रश ने कुछ अचीव किया है या उसने किसी लक्ष्य को हासिल किया है तो ऐसे में आप उसको प्रेरित करने के लिए ना केवल उनकी तारीफ करें बल्कि आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित भी करें। ऐसा करने से न केवल क्रश को आपकी अहमियत समझ आ सकती है बल्कि वे आपके साथ रहना पसंद कर सकता है।

tips to speak out in front of your crush,mates and me,relationship tips

अपने प्यार का कराएं एहसास

यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो ऐसे में आप अपनी बातों से या उनकी केयर करके उन्हें इस बात का एहसास करा सकते हैं कि आपके मन में उनके लिए भावनाएं हैं। ऐसे में हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति भी आपको उन्हीं नजरों से देखना शुरू कर दें या आपकी इंपॉर्टेंस को समझना शुरू कर दें।

दिखावे से रहें दूर

यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसके सामने दिखावा ना करें। आप जैसे हैं उसके सामने वैसे ही बन कर रहे हैं। ऐसा करने से न केवल उसे आप की सच्चाई का एहसास होगा बल्कि उसके मन में आपके प्रति प्रेम की भावना भी पैदा हो सकती है। यदि आप किसी के सामने दिखावा करते हैं तो इससे व्यक्ति आपसे बचना शुरू कर सकता है।

खुलकर करें बात

घुमा फिरा कर बात करने से अच्छा है कि आप उस व्यक्ति से इस विषय पर खुलकर बात करें। हो सकता है कि वह भी आपको मन ही मन अपना क्रश मानता हो। ऐसे में यदि आप उसे खुल कर बात करेंगे तो वह भी अपने प्यार का इजहार कर सकता है। घुमा फिरा कर बात करने से परिस्थिति उलझ सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com