क्या आपका पति नहीं समझ रहा आपकी अहमियत, इस तरह कराएं अपनी इज्जत

By: Kratika Tue, 07 Feb 2023 5:18:09

क्या आपका पति नहीं समझ रहा आपकी अहमियत, इस तरह कराएं अपनी इज्जत

किसी भी रिलेशनशिप में आपसी सम्मान और प्यार बहुत मायने रखता हैं। अगर आपके रिश्ते में यह खोने लगता हैं तो रिश्ता कमजोर होने लगता हैं। कई बार इस स्थिति में लड़कियां कमजोर पड़ जाती हैं और रिलेशन को बचाने के लिए अपना आत्मसम्मान भी दांव पर लगा देती हैं। ऐसे में अगर आपको ऐसा लगे कि आपका पार्टनर आपकी इज्जत नहीं कर रहा हैं, तो आपको जरूरत हैं अपनी अहमियत समझाने की। आपको एक रिलेशन में महत्व पाने और प्यार पाने का पूरा हक है। यदि आप कुछ बातों पर ध्यान देने लगेंगी तो आपके रिश्ते में आपकी अहमियत भी बढ़ेगी। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने पार्टनर को अपने प्रेम का अहसास करा सकते हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

tips to make your husband learn your importance,mates and me,relationship tips

अपनी कीमत जानिए

किसी दूसरे को अपनी कीमत समझाने से पहले जरूरी है कि आप खुद अपनी वैल्यू करना सीखें। इसलिए आपको पहले यह जानना चाहिए कि आप बेहद विशेष हैं और ऐसे में पार्टनर द्वारा आपको प्यार करना और परवाह करना उतना ही महत्वपूर्ण है। पहले आप स्वयं को महत्व दें। साथ ही अपने प्रेमी को भी यह महसूस कराएं कि आप महत्वपूर्ण हैं। वास्तव में, आपका बॉयफ्रेंड बेहद खुशकिस्मत है, क्योंकि उसके पास आप है। ऐसे में उसे आपका उसी तरह ख्याल रखना चाहिए, जिस तरह वह अपनी किसी खास चीज को संजोकर रखता है।

हर बात पर ना करें हां

जो लोग हर बात पर जी-जी करते रहते हैं, बाकि लोग उन्हें काफी हल्के में लेने लगते हैं। ऐसे में अगर मानों आपकी तबियत ठीक नहीं है तो इस बारे में अपने पति को खुल कर बताएं कि आप खाना नहीं बना सकतीं। उन्हें अपनी तबियत खराब होने का भी एहसास कराएं। इससे जब उन्हें सच पता लगेगा तो वो आपकी केयर भी करेंगे और आपका सम्मान भी करेंगे ऐसा करने से आपके बीच की दूरियां भी कम होंगी।

ना लें किसी काम में उनकी मदद

पार्टनर को उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए आप पूरी तरीके से अपने पर डिपेंड हो जाएं, अपने काम में उनकी मदद न लें। जैसे हमेशा किसी भी जरूरी या अहम कार्य को करते वक्त आप उनकी सलाह लेते हैं। लेकिन उस समय आप अपनी नाराजगी जताने के लिए उनसे सलाह बिलकुल न लें । बल्कि अपना काम स्वंय करें। ऐसा करने से उनके मन में जरूर यह बात आएगी कि आप उनकी की गई गलती से नाराज हैं।

tips to make your husband learn your importance,mates and me,relationship tips

बताएं कि आप क्या महसूस करते हैं

ओपन कम्युनिकेशन हमेशा एक अच्छे और हेल्दी रिश्ते की कुंजी है। यदि आप ऐसा महसूस करने लगी हैं कि वह साथी आपकी वैल्यू नहीं कर रहा है तो ऐसे में आपको बोलने की जरूरत है। आप जो महसूस करती हैं, उसके प्रति ईमानदार रहें। अपनी शिकायतों को व्यक्त करें। हालांकि, इस दौरान इधर-उधर की बात ना करें, बल्कि विशिष्ट रूप से सिर्फ इस विषय पर ही बात करें। साथ ही इस बात पर भी जोर दें कि आप उसे ये सारी बातें बता रहे हैं क्योंकि आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता काम करे।

पहार लेने से मना करें

अगर आपका पार्टनर अपनी गलती की माफी मांगने के लिए, आपके लिए कोई गिफ्ट लाता है, तो उस गिफ्ट को लेने से मना करें और उनसे कहें कि कोई बात नहीं, आपको उनकी बात का बुरा नहीं लगा है और फिर अपनी सामान्य गतिविधि में लग जाएं और उनसे दायरे में रहकर बातें करें। इससे आपके पार्टनर को आपकी नाराजगी का अहसास होगा।

लापरवाही दिखाएं

पार्टनर को उनकी गलती का अहसास कराने के लिए आप उनके प्रति लापरवाह हो जाएं। पहले की तरह अब आप उनके सामानों को उनके स्थान पर न रखें। जब आपका पार्टनर सारी बातें गौर करेगा कि आप इग्नोर कर रहे है, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास जरूर होगा।

दोस्तों के साथ करें हैंगआउट

आपके हमेशा कुछ वक्त अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, भले ही आप किसी रिश्ते में हों। उनके साथ बाहर जाने से आप तरोताजा महसूस करेंगी। यह आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप किसी बॉक्स में नहीं हैं। वैसे, अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना तब और भी मददगार होता है जब आपका प्रेमी आपको कम महत्वपूर्ण महसूस कराने लगे। उसे यह देखने दें कि आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं। उसे इस बात का अहसास कराएं कि आपकी खुशी केवल उसी पर निर्भर नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com