लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बनाये रखें, इन टिप्स की ले मदद
By: Priyanka Sun, 21 July 2024 2:17:28
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कपल्स के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। महीनों मुलाकात न हो पाने के कारण लड़ाईयां भी बढ़ने लगती हैं और पार्टनर के टाइम पर फोन न उठाने या उसका जवाब न देने पर शक भी पैदा होने लगता है। जो कई बार झगड़ों का कारण बनता है। हालांकि एक व्यक्ति काम को लेकर भी बिजी हो सकता है, मगर आप ऐसा कम ही सोच पाते हैं। ऐसे में अपने रिश्ते में मजबूती बनाए रखने के लिए आपका एक-दूसरे पर विश्वास करना सबसे जरूरी होता है। अब पार्टनर पर आप ये भरोसा कैसे बनाए रख सकते हैं, उसके लिए ही हम आपको कुछ ईजी टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आपकी सारी प्रॉब्लम्स को आसानी से फेस कर सकें।
संपर्क करने से दूर होंगी दिलों की दूरियां
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे अहम संपर्क या समय-समय पर बात करते रहना सबसे जरूरी होता है। यह जरूरी नहीं है कि बात करते समय आप सिर्फ भविष्य या फिर अपने रिश्ते पर ही अटके रहें। सकारात्मक मुद्दों पर बात करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा। बातचीत में अच्छी-अच्छी बातों का दायरा बढ़ाएं। बातचीत में ऐसी बातों को शामिल न करें जो आपमें विवाद पैदा करती हो। साथ ही ऊबाउ बातों से दूर रहने की कोशिश करें। जब हम किसी के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो हमें अपने पार्टनर से रोजाना अपने समय के हिसाब से बात करनी चाहिए। इसके लिए आप एक समय तय कर सकते हैं, जिस वक्त दोनों पार्टनर फ्री हों। जब आप एक-दूसरे से बात करेंगे, तो आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, रिश्ते में हर पल नयापन सा लगेगा और एक-दूसरे से दूर होने का एहसास भी नहीं होगा।
मिलने का प्लान बना सकते हैं
जो कपल एक-दूसरे के काफी पास रहते हैं, एक शहर में रहते हैं आदि। ऐसे कपल तो आपस में लगभग रोजाना ही मिल लेते हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल को ये मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से मिलने का प्लान बना सकते हैं, किसी खास मौके जन्मदिन आदि पर मिल सकते हैं, एक-दूसरे को सरप्राइज दे सकते हैं आदि।
लेटर लिखें
एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने हाथों से पार्टनर के लिए रोज एक लेटर लिखें। यह एक ओल्ड स्कूल स्टाइल है, जो आपको हमेशा रोमांटिक बनाए रखेगा। मेल या टेक्स्ट मैसेज के बजाय अपने हाथ से एक-दूसरे को लंबे लेटर लिखें।
मीडिया का लें सहारा
कुछ ऐसे पॉडकास्ट्स चुन सकते हैं, जो आप दोनों या आपके पार्टनर के इंट्रेस्ट से मेल खाते हों और उन्हें अपनी-अपनी जगह से एक साथ सुनें। फिर इसके बारे में आपस में बातें कर सकते हैं, जिससे आपको एक साथ होने का एहसास होगा। फेसटाइम या ज़ूम पर, आप अपने आपने पार्टनर के साथ बोर्ड गेम खेल सकते हैं। इससे आप एक दूसरे के साथ समय बिताने की भावना को महसूस कर पाएंगे और आपके अंदर मौजूद बच्चे आपको एक दूसरे के और करीब लाएगी। कठिन बातचीत से दूर भागने के बजाय, हमें एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और अपने नजरिए के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहना चाहिए।हमेशा एक-दूसरे को अपने अंदर के कमजोर पक्ष को देखने देना चाहिए। यह इमोशनल इंटिमेसी को विकसित करने और एक जोड़े के रूप में बढ़ने में मदद करने का सबसे अच्छा तरीका है।
पार्टनर की बातें नजरअंदाज करने से बचें
रिश्तों में नजरअंदाजी का अंजाम हमेशा बुरा साबित हुआ है। पार्टनर की बातों को नजरअंदाज करने से दूर और पास दोनों ही रिश्तों में खटास आने लगती हैं। कोशिश करें कि अपने पार्टनर की ज्यादा से ज्यादा सुने उन्हें समझने की कोशिश करें। इस दौरान बातें चाहे फिजूल की ही क्यों न हो, अगर आप उनकी बातों पर गौर करेंगे तो दोनों में दूरियों का आभास नहीं होगा।
विश्वास बनाए रखें, कोई बात न छिपाएं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे जरूरी है एक-दूजे के प्रति अटल विश्वास। इस रिलेशनशिप में कईयों के पार्टनर सात-समंदर पार भी होते हैं। उनमें विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी हैं कि आप उनसे छोटी से छोटी बातों को साझा करें। इस दौरान आपकी बातों में स्पष्टता होनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने के दो फायदे होंगे, पहला कि रिश्ते में विश्वास कायम होगा और दूसरा दिल का बोझ भी हल्का हो जाएगा।
प्राइवेसी को समझें
हर रिश्ते को स्पेस और प्राइवेसी की जरुरत होती है। इसलिए कोशिश करें कि पार्टनर को थोड़ी-बहुत आजादी जरूर महसूस करवाएं। उनके जीवन में जरुरत से ज्यादा ताकाझांकी बिल्कुल भी न करें। इस रिश्ते में मन में यह ख्याल आना स्वाभाविक है कि आपसे दूर आपके पार्टनर ना जाने क्या कर रहे होंगे लेकिन पार्टनर की जिंदगी में आपकी यह जासूसी रिश्ते को कमजोर कर सकती है।
पार्टनर के प्रति सम्मान रखें
किसी भी रिश्ते को सम्मान से निभाने पर उसकी डोर मजबूत होती रहती है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी जरूरी है कि एक-दूजे के प्रति सम्मान व्यक्त करें। इससे आपके रिश्ते में अटल विश्वास, इज्जत, मजबूती और प्यार को जगह मिलेगी। पार्टनर के प्रति सम्मान जीवन में उर्जावान बनाने में मददगार भी साबित होता है।
अलग रहने की आदत डालें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस बात को अच्छी तरह से जानने की जरुरत है कि अगर आप साथ रहने और जिंदगी गुजारने की सोचते हैं तो पहले आपको यह सीखना होगा कि अलग कैसे रहें। क्योंकि भविष्य में न जाने कब कैसी स्थिति आ जाए जिससे आपके पार्टनर को आपसे दूर जाना पड़े। तब ऐसी स्थिति में आपको अकेलेपन का कम एहसास होगा और आप पार्टनर के बिना भी आपका व्यवहार भी संतुलित रहेगा।