छोड़ें शर्माना-झिझकना...किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

By: Nupur Rawat Sat, 10 July 2021 11:22:29

छोड़ें शर्माना-झिझकना...किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

कभी-कभी किसी से बातचीत कर पाना मुश्किल लग सकता है। कभी आप शरमा सकते हैं, या हो सकता है कि आप जिस व्यक्ति से बात कर रहें हैं, उसके और आपके बीच में कम समानताएं हों। बातचीत करने में कौशल प्राप्त करना, उतना कठिन नहीं होता, जितना आपने सोच रखा हो, लेकिन इसके लिए आपको कुछ कोशिश करने की जरूरत होती है। भले ये एक डिनर पार्टी हो, आपका कॉलेज हो, या फिर आप फ़ोन पर हों, अच्छी बातचीत तब शुरू होती है जब दोनों या और भी लोग एक-दूसरे से बात करते समय, एक-दूसरे के सामने कम्फर्टेबल महसूस करते हों। ऐसे बहुत सारे स्टेप्स मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर, आप एकदम शांत होना और व्यवहारिक रूप से किसी से भी बहुत अच्छी बातचीत कर सकते हैं।

the way of talking,tips for talking,mates and me,relationship tips

पहले अपने बारे में कुछ बताये
बात करने के लिए सबसे पहले आप अपने बारे में कुछ बताये जब आप अपने बारे में कुछ बताते है तभी तभी सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में इच्छुक रहेगा इसीलिए बात स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप उन्हें अपने बारे में कुछ बताये |

उन्हें उनके मतलब की कोई जानकारी दे
बात स्टार्ट करने के लिए या तो उनसे ऐसे बात करिये जो उनके मतलब की न हो या फिर ऐसी करिये उन्हें किसी ऐसी जानकारी दीजिये जिससे उन्हें फायदा हो तभी आपकी बाते आगे बढ़ेगी और आप इन बातो के अलावा काफी बात भी कर पाओगे |

बात को आगे बढ़ाना

शुरुआत आसान विषयों से करें जैसे कि हाल ही में आई किसी फिल्म के बारे में चर्चा करें या अपने पसंदीदा संगीत के बारे में भी बात कर सकते हैंI एक बार जब बातें शुरू हो जाएंगी तो वो आपके व्यक्तित्व के बारे में और जान जायेंगेI अपनी रुचियों के बारे में बात करें और देखें कि क्या आप लोगों की सामान चीज़ों में दिलचस्पी हैI लेकिन सिर्फ़ अपने बारे में ही बात ना करते रहें, उनके बारे में भी जानने की कोशिश करेंI उनसे सवाल पूछें, बात करते वक़्त उनकी आँखों में आँखें डाल कर बात करें और यह संकेत लगातार देते रहें कि आप उनकी बातों पर ध्यान दे रहें हैं और आपको उनमे दिलचस्पी हैI

the way of talking,tips for talking,mates and me,relationship tips

टॉपिक चेंज करते रहे
जब आप किसी से बात कर रहे हो तो आप टॉपिक बदलते रहे क्योकि अगर आप एक ही टॉपिक पर बात कर रहे है तो आपसे बात करते समय बोर हो जायेंगे इसीलिए आप समय-2 पर टॉपिक चेंज करते रहे जिससे की बात को आगे करने में आसानी रहेगी |

पर्सनल बाते करे

अगर आप किसी व्यक्ति से बात करना चाह रहे है और आपको पता नहीं की किस तरह से बात करना प्रारम्भ करनी है तो इसके लिए आप पहले उनसे निजी बाते करना भी प्रारम्भ कर सकते है ऐसा करने से सामने वाला भी अपनी पर्सनल बाते आपको बताता है और आपकी बाते आगे बढ़ती है

प्रशंसा करें

किसी के बारे में कुछ अच्छा कहना, किसी से बातचीत करने के मार्ग को आसान बना देता है। जब आप किसी की तारीफ में कुछ कहते हैं, तो ज्यादातर लोग इस पर पॉजिटिव प्रतिक्रिया देते हैं। कमेंट करने के लिए किसी विशेष चीज का चुनाव करने का प्रयास करें, और सुनिश्चित करें कि आपके ऐसा करते वक्त आपकी सच्चाई बने रहे। आपकी आवाज की टोन और फेसिअल एक्सप्रेशन प्रायः आपके विचारों को प्रदर्शित करते हैं, इसलिए ये बात सुनिश्चित कर लें, कि तारीफ करते समय आप ईमानदार रहें।

the way of talking,tips for talking,mates and me,relationship tips

फोन नंबर का आदान-प्रदान

अगर आपको लग रहा हो कि आप दोनों में कुछ जुड़ाव स्थापित हो रहा है तो उनसे पूछिये कि क्या आप उन्हें फ़ोन पर संपर्क कर सकते हैंI उसके बाद अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो उन्हें भी निमंत्रण दे सकते हैं या उन्होंने किसी फिल्म का जिक्र किया हो तो पूछ सकते हैं कि क्या वो आपके साथ फिल्म देखना चाहेंगेI उन्हें बताइये कि आपको उनसे मिलकर कितना अच्छा लगा और आप जल्द ही उनसे फिर से मिलना चाहेंगे

विनम्र रहें


अगर आप दोनों के बीच बात ज़्यादा आगे ना बढ़ पा रही हो तो विचलित ना हों! विनम्रता से उन्हें बता दें कि आप को उनसे मिल कर अच्छा लगा और उनसे जाने की अनुमति लेकर अपने दोस्तों के पास चले जाएँI हमेशा दोस्ताना रवैया अपनाएं, हो सकता है कि आप उनसे दोबारा मिलें और आप चाहेंगे कि वो आपको एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखें जो विनम्र था और इज़्ज़त से पेश आता थाI

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com