हर रोज एक ही जिन्दगी जी-जीकर हो गए है बोर, इन टिप्स की मदद से रिश्तों में लाए नयापन

By: Pinki Thu, 02 June 2022 3:28:20

हर रोज एक ही जिन्दगी जी-जीकर हो गए है बोर, इन टिप्स की मदद से रिश्तों में लाए नयापन

जब रिश्ता नयापन खो देता है तो वह बोझ लगने लगता है। जिसकी वजह से कड़वाहट आना लाजमी बात है। कई लोगों के यह मानना है कि कोई भी रिश्ता एक समय के बाद बोरिंग हो ही जाता है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं रह जाता है जो रोमांचक हो। वैसे ऐसा सोचने वाले ज्यादातर लोग वही होते हैं जो सिंगल होते हैं। पर अगर आपको लगता है कि आपका रिश्ता भी नयापन खो रहा है और आप एक ही जिंदगी जी जीकर बोर हो गए है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप रिश्तों में नयापन ला सकते है...

- ये उपाय बेहद कारगार है और 100 प्रतिशत आपके रिश्तों को नयापन लाने का काम कर सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ खेल सकते हैं। पागलपन और मस्ती की सारी सीमाएं तोड़कर एक अलग जिन्दगी जीने का एहसास कर सकते हैं। ऐसा करने से आप दोनों को एक ब्रेक मिलेगा जिससे निश्च‍ित रूप से आपके रिश्ते में भी नयापन आएगा।

good relationship,tips for good relationship,relationship tips,healthy relationship

- साथ में खाना पकाना भी एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। साथ में खड़े होकर खाना बनाने से जहां आप दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल जाएगा। साथ में खाना पकाना दो लोगों को और करीब लाता है।

- रिलेशनशिप में प्यार भरी छुअन बहुत मायने रखती है। अचानक से जाकर अपने पार्टनर का हाथ पकड़ लीजिए और उसे ये एहसास कराइए कि उसका होना आपके जीवन में कितना जरूरी है। यकीन कीजिए ऐसा करना आपके रिश्ते को और मजबूती देगा।

- दोस्तों के साथ घूमना-फिरना और पार्टी करना भी रिश्ते को एक नई ताजगी देने का काम करता है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के दोस्तों के साथ मिलकर अपने साथी के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

good relationship,tips for good relationship,relationship tips,healthy relationship

- साथ बैठकर कुछ नया सीखने की कोशिश करना भी रिश्ते को मजबूती देने का काम करता है।

- किसी भी रिश्ते को थोड़ा सा खुलकर सांस लेने की जरूरत होती है। भले ही आप रिलेशन में हैं, लेकिन ये बात समझनी जरूरी है कि हर रिश्ता थोड़ी-सी प्राइवेसी की डिमांड करता है। इसलिए अपने पार्टनर को भी थोड़ी सी आजादी दें। ज्यादा ताकाझांकी ना करें। ये ना सोचें कि वो वहां मुझसे इतना दूर है ना जाने क्या कर रहा होगा। ऐसा कर आप एक तरह से अपने पार्टनर की जासूसी कर रहे हैं जो आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है।

ये भी पढ़े :

# ये 7 बातें बनती है कपल्स के बीच तलाक की बड़ी वजह, जानें और बचाए अपने रिश्तें को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com