बेहद संवेदनशील होता हैं सगाई और शादी के बीच का समय, रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Mundra Sun, 26 Mar 2023 07:26:21

बेहद संवेदनशील होता हैं सगाई और शादी के बीच का समय, रखें इन बातों का ध्यान

शादी का फैसला किसी के भी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता हैं जहां दो लोग एक-दूसरे के साथ रिश्ते की मजबूत डोर में बंध जाते हैं। अरेंज मैरिज में शादी से पहले दोनों पार्टनर की सगाई कराई जाती हैं और उन्हें एक-दूसरे को समझने का समय दिया जाता हैं। सगाई से शादी के बीच के दौर को गोल्डन टाइम माना जाता है जो एक कच्चे धागे के समान होता हैं। इसमें आपके द्वारा दिखाई गई समझदारी ही डोर को मजबूत बनाते हुए शादी तक पहुंचाती हैं। वहीँ इस दौरान की गई कुछ गलतियां इस रिश्ते को बनने से पहले ही बर्बाद कर सकती हैं। शादी से पहले एक दूसरे को जानना जरूरी है लेकिन साथ ही सतर्क रहना भी जरूरी होता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिनका आपको सगाई के बाद बहुत ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में...

engagement,marriage preparation,wedding planning,relationship advice,pre-wedding phase,engagement period,bridal preparation,groom preparation,couple communication,stress management,family dynamics,financial planning,pre-marital counseling,relationship expectations,intimacy,time management,relationship strengthening,emotional support,quality time,healthy relationship

हुकुम चलाना

अक्सर होता है कि सगाई के बाद से ही लड़के अपनी मंगेतर पर हुक्म चलाने लगते हैं। वह इस तरह से रिएक्ट करते हैं जैसे उनकी शादी हो चुकी है और लड़की उनकी पत्नी बन चुकी हैं। पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी अभी सिर्फ सगाई हुई है। लड़की अपने पिता के घर पर है और अपनी मर्जी की मालिक है। उन्हें ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा जब आप उन्हें क्या करना है या क्या नहीं करना है ये बताएं। लड़कियां इसे शादी के बाद से जोड़कर सोचने लगती हैं कि अगर आप अभी से उन पर हुकुम चला रहे हैं तो शादी के बाद उनके मन को नहीं समझेंगे।

ज्यादा मिलना-जुलना

नया रिश्ते की एक्साइटमेंट के कारण अक्सर कपल ज्यादा मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं। वैसे मिलने से एक-दूसरे को समझने का अच्छा मौका मिलता है, लेकिन आपको बता दें कि इससे ज्यादा बातें और इशूज भी ज्यादा होंगे। ज्यादा मिलने का नुकसान ये होगा कि अभी एक-दूसरे को ठीक से जाना भी नहीं है और इस बीच कही हुई कोई गलत बात रिश्ते में कलह की वजह बन सकती है।

engagement,marriage preparation,wedding planning,relationship advice,pre-wedding phase,engagement period,bridal preparation,groom preparation,couple communication,stress management,family dynamics,financial planning,pre-marital counseling,relationship expectations,intimacy,time management,relationship strengthening,emotional support,quality time,healthy relationship

फ्लर्ट करने से बचें

अगर आपको फ्लर्टिंग की आदत है तो खुद पर कंट्रोल करने का समय आ गया है। अपनी इस आदत को सगाई के बाद बदलने की कोशिश करें। आपकी मंगेतर को दूसरी लड़कियों से आपका फ्लर्ट करना बुरा लग सकता है। इससे आपकी इमेज उनके सामने खराब हो सकती है और वो शादी का फैसला बदल भी सकती हैं।

हमेशा रहें ओरिजिनल

सगाई के बाद लड़का-लड़की का बातचीत करना और मिलना-जुलना तो एक आम बात है। ऐसे में एक दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए अक्सर कपल्स कुछ बातें बढ़ा-चढ़ा कर या झूठ बोल देते हैं। ध्यान रहे, ऐसा करने से इस समय तो सामने वाला आपसे खुश हो जाएगा लेकिन शादी के बाद आपके झूठ के बारे में पता चलेगा तो इससे रिश्ते पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है।

engagement,marriage preparation,wedding planning,relationship advice,pre-wedding phase,engagement period,bridal preparation,groom preparation,couple communication,stress management,family dynamics,financial planning,pre-marital counseling,relationship expectations,intimacy,time management,relationship strengthening,emotional support,quality time,healthy relationship

एक-दूसरे का सम्मान करें

इन सब के अलावा एक-दूसरे का सम्मान करें। यानी एक-दूसरे की हर भावना को तवज्जो देना सीखें। कोशिश करें कि आपके किसी व्यवहार से आपके पार्टनर का आत्मसम्मान न आहत होने पाये। इन बातों का ख्याल रखते हुये ही आप अपने रिश्ते को मजबूती दे पायेंगे। फिर वह मंगनी से शादी के बीच का नाज़ुक वक़्त हो या उसके बाद की सारी ज़िंदगी।

न करें पार्टनर को बदलने की कोशिश

कभी-कभी लोग अपने मुताबिक पार्टनर को बदलने की कोशिशों में जुटे रहते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनका पार्टनर बदल जाएगा और रिश्ते में सब कुछ ठीक चलता रहेगा। लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये वजह रिश्ते को असफलता की ओर ले जाती है। आपका पार्टनर जैसा है उसे वैसा ही रहने दें। ऐसा करने से आपका नया रिश्ता खतरे में पड़ सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com