Teachers Day 2021 : इन शुभकामनाओं के साथ मन से करें शिक्षकों का सम्मान
By: Ankur Sun, 05 Sept 2021 09:22:12
आज 5 सितंबर है जिसे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक किसी भी इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखता हैं जो सही राह दिखाते हुए आपको मंजिल की ओर लेकर जाता हैं। ऐसे में आज के दिन अपने शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए और सम्मान जताते हुए उन्हें इस दिन जरूर याद किया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको शिक्षक दिवस के कुछ शुभकामना संदेश देने जा रहे हैं।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें