बनाना चाहते हैं बच्चों के गर्मी की छुट्टियों को स्पेशल, ऐसे करें इसकी प्लानिंग
By: Ankur Thu, 18 May 2023 12:28:57
सालभर पढ़ाई करने के बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का ब्रेसबी से इंतजार रहता है। गर्मियों की छुट्टियां हमेशा से ही बचपन की यादों को तरोताजा कर देती हैं। पहले के दिनों में बच्चे अपनी दादी-नानी के घर जाकर इस समय बिताना पसंद करते हैं। लेकिन इस बदलते दौर में इसके साथ बच्चे इस समय का सही उपयोग भी करना चाहते हैं। आजकल इन दिनों को बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। ऐसे में आप चाहे तो अपने बच्चों की छुट्टियों की इस तरह प्लानिंग कर सकते हैं जो उनके लिए स्पेशल हो और वह कोई नई चीज भी सीखें। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं जिनसे बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां न सिर्फ क्रिएटिव होगी, बल्कि वे खेल-खेल में कई जरूरी चीजें भी सही उम्र में सीख लेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...
थिएटर कराएं ज्वाइन
अगर आपके बच्चे को थिएटर में दिलचस्पी है तो आपको थिएटर का क्लास उन्हें ज्वाइन करवा देना चाहिए। थिएटर एक ऐसी कला है, जिससे बच्चा भावनात्मक रूप से भी काफी मजबूत होता है। ऐसे में बच्चों की छुट्टियों को स्पेशल बनाएं रखने के लिए उनकी पसंद की चीजें उन्हें करने दें।
एक्सरसाइज के लिए करें प्रेरित
कोरोना जैसी कई बीमारियां हैं जो अपने पैर पसार रही हैं जिनसे बचने के लिए बच्चों का मेटाबोलिज्म बेहतर होना जरूरी हैं। ऐसी बिमारियों से लड़ने के लिए बच्चों की इम्यूनिटी का मजबूत रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप बच्चे को समर वेकेशन में एक्सरसाइज या योगा क्लासेस दिलवा सकते हैं।
परिवार के साथ बिताएं समय
गर्मियों की छुट्टियों का समय परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का होता है। अगर आप अपने समर गोल्स यानी प्राथमिकता पहले से ही सेट कर लेंगे, तो आपको काफी आसानी होगी। इसमें परिवार और बच्चों को लेकर कब यात्राएं करना है, जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। अगर साथ में बच्चे हैं, तो कुछ भी ओवर शेड्यूल ना करें। डाउनटाइम और फ्री प्ले के ऑप्शन होंगे, तो बच्चों को काफी मजा आयेगा और वह स्ट्रेस फ्री रह पायेंगे।
कराएं किचन गार्डनिंग
अगर आप बच्चे को कहीं बाहर क्लासेज के लिए नहीं भेज पा रहे हैं, तो घर पर ही किचन गार्डनिंग सिखा सकते हैं। गार्डनिंग करने से बच्चे को यह पता चलता है कि हम जो भी खाते हैं, वह कितनी मेहनत के बाद हमारी प्लेट तक आता है। इसके लिए आप उन्हें हरी मिर्च, हरा धनिया, टमाटर आदि उगाना सिखा सकते हैं। ये उनके लिए मजेदार भी होगा।
स्विमिंग के लिए करें तैयार
सभी के घर में स्विमिंग पूल नहीं होता है। ऐसे में अगर आप कहीं वेकेशन पर नहीं जा रही हैं तो बच्चों को स्विमिंग जरूर सीखाएं। ऐसे में अगर आपके घर के आस-पास में कोई भी स्विमिंग क्लास होती हैं तो आपको उनका नाम वहां लिखवाना चाहिए। ऐसे में वह एंजॉय भी करेंगे और स्विमिंग भी सीख लेगें।
नई लैंग्वेज सिखाएं
आजकल हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाएं इंडिया में पॉपुलर हो रही हैं। कोई नई या अलग भाषा सीखने का फायदा बच्चे को आगे चलकर अपने करियर में भी हो सकता है। कोई नई लैंग्वेज सीखने का बेस्ट या गलत समय नहीं होता है। नई लैंग्वेज सीखने से आपको जॉब के इंटरव्यू में मदद मिलेगी, आप किसी नई संस्कृति को जान पाएंगे और कभी-कभी ट्रैवल करने पर भी इसका फायदा हो सकता है। जब आपकी कई भाषाओं पर पकड़ होती है, तो इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
समर कैंप में डाले
गर्मी की छुट्टियों में जगह-जगह समर कैंप का आयोजन होता है। बच्चों को बहुत सारी मस्ती और लर्निंग एक्टिविटी के लिए आप किसी समर कैंप में उन्हें डाल सकते हैं। ये कैंप एक हफ्ते से लेकर 15 दिन की एक्टिविटी तक के होते हैं, जहां आपका बच्चा काफी लुत्फ उठा सकता है।
ये भी पढ़े :
# फिल्म महोत्सव के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए भी प्रसिद्ध है कांस, कुछ दर्शनीय जगह
# फायदेमंद है जमीन पर सोना, गहरी आती है नींद, दूर होती है अनिद्रा
# भारत के 26 प्रसिद्ध गुरुद्वारा, मत्था टेके बिना अधूरी रहती है सिखों की धर्मयात्रा