इन इशारों से समझ जाए कि रिलेशनशिप में खत्म हो चुका हैं प्यार
By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 4:56:38
रिलेशनशिप की शुरुआत में दोनों पार्टनर के बीच प्यार देखते ही बनता हैं और बात करें पति-पाटनी के बीच के रिश्ते कि तो इसमें प्यार के साथ सम्मान, भरोसा भी होता हैं। लेकिन समय के साथ देखा जाता हैं कि जिम्मेदारियों या किसी अन्य कारणों की वजह से यह प्यार कहीं खोने लगता हैं। ऐसे में कब रिश्ते में दूरियां बनने लगती हैं पता ही नहीं चल पाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आइसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि आपकी रिलेशनशिप में अब प्यार खत्म हो चुका हैं और रिश्ते को बचाने के लिए आपको इसे फिर से जगाने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...
नजरअंदाज करना
जब भी आप अपने पति से बात करने की कोशिश करती हैं और वह आपको इग्नोर करने का प्रयास करते हैं, तो बेशक अब वह आपके लिए पहले जैसा फील नहीं कर रहे हैं। आपके बात करने की कोशिश करने के बाद भी अगर आपसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि अब उनके दिल में आपके लिए प्यार नही रह गया है। ऐसा भी हो सकता है कि उनकी जिंदगी में किसी और की एंट्री हो गई है, जिसकी तरफ वह आकर्षित हैं और आपसे कटे-कटे रहने लगे हैं।
एक बेड शेयर करने में दिक्कत
पति-पत्नी के रिश्ते में जितना जरूरी प्यार और विश्वास होता है, उतना ही उनके बीच इंटीमेसी का भी महत्व होता है। लेकिन अगर आपका हस्बैंड आपसे दूर-दूर भागने लगे, तब जरूर कुछ न कुछ समस्या तो है। कई बार किसी बात पर लड़ाई होने के कारण पार्टनर्स एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते। हालांकि सोने के दौरान एक ही बेड को शेयर करते हैं, लेकिन अगर आपका हस्बैंड इसमें भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो आपको सीरियस होने की जरूरत है।
बातचीत करने में नहीं कोई इंटरेस्ट
एक रिश्ते में कम्यूनिकेशन का होना बेहद जरूरी होता है। अगर आपका पति आपसे किसी भी चीज को लेकर बात करना जरूरी नहीं समझता है और अक्सर आपसे कुछ कहे बिना ही अपने काम पर चला जाता है, तो अब उन्हें इस रिश्ते में खास दिलचस्पी नहीं रह गई है। एक हेल्दी फाइट का होना भी पति-पत्नी के बीच अच्छा संकेत माना जाता है। लेकिन अगर आपकी अपने पति से ज्यादा बात ही नहीं होती है, तो यह इशारा करता है कि वह अब आपसे प्यार नहीं करते। ऐसे रिश्ते को आगे बढ़ाना आपको आगे चलकर ज्यादा तकलीफ पहुंचा सकता है।
न के बराबर करें तारीफ
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बहुत कम ही अपने पार्टनर की तारीफ करते हैं। हालांकि आपको अपने पति को पहले से कम्पेयर करना है और अगर वह आपके कपड़ों, लुक्स और आपके द्वारा बनाए गए खाने की बिल्कुल भी तारीफ नहीं करते हैं, तो इसे लेकर आपको सीरियस हो जाना चाहिए। आपको उनसे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और उनके ऐसे बिहेवियर का स्पष्ट कारण मांगना चाहिए।
इंटीमेसी भी है जरूरी
पति-पत्नी के रिश्ते में भले ही कितने भी लड़ाई-झगड़े क्यों न हो, लेकिन उनके बीच क्वालिटी टाइम हमेशा बना रहना चाहिए। जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है, तो वह आपसे चाहकर भी ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाता है। लेकिन अगर वह आपके साथ खुद ही सेक्स लाइफ को खत्म करने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है, तो जाहिर है कि अब उन्हें आपसे प्यार नहीं रह गया है। आप अपने पुराने दिनों को यादकर इस बात का एहसास कर सकते हैं कि अब आपके पति में क्या बदलाव आ चुके हैं।