इन संकेतों से करें पजेसिव बॉयफ्रेंड की पहचान, रिलेशन की घुटन होगी दूर

By: Ankur Wed, 08 Feb 2023 6:13:18

इन संकेतों से करें पजेसिव बॉयफ्रेंड की पहचान, रिलेशन की घुटन होगी दूर

एक-दूसरे के प्रति फिक्रमंद रहना किसी भी रिश्ते की मजबूती को दर्शाता हैं। ऐसा नहीं हैं कि सिर्फ लड़कियां ही अपने पार्टनर के लिए केयरिंग नेचर रखती हैं बल्कि लड़के भी काफी ध्यान रखते हैं। हर कोई चाहता हैं कि उनक पार्टनर उनका ध्यान रखें और प्यार करें। लेकिन, जब ये प्यार हद से ज्यादा बढ़ते हुए पजेसिवनेस में बदल जाता हैं, तो रिश्ते में घुटन होने लगती हैं। आपको भले ही लग रहा हो कि ऐसा करके आप अपने पार्टनर का ख्याल रख रहे हैं या फिर उसे किसी भी तरह की मुसीबत से बचा रहे हैं, तो आप गलत हैं। पजेसिव होना रिश्ते के लिए घातक साबित होता हैं। इसलिए जरूरी हैं कि अपने पजेसिव पार्टनर से बात करके रिश्ते को बचाया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पजेसिव बॉयफ्रेंड की पहचान करवाते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

possessive boyfriend,signs of possessiveness in your partner,possessiveness,Insecurity,attachment anxiety,girls dont like possessive boyfriend,relationship,dating tips in hindi

फोन पर नजर

जब बॉयफ्रेंड पजेसिव नेचर का होता है तो वह सबसे पहले आपके पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करता है। वह आपसे यह जानना चाहेगा कि आपकी दोस्ती किन-किन से है या फिर आप किन लोगों के संपर्क में है। ऐसे में वह आपको बार-बार कॉल करेगा। अगर आपका फोन बिजी जाएगा तो वह आपसे बार-बार पूछेगा कि आप किससे बात कर रही थीं। इतना ही नहीं, वह आपके फोन कॉल से लेकर व्हाट्स एप व मैसेज को चेक करेगा। अगर उसे आपका किसी से बात करना पसंद नहीं होगा तो हो सकता है कि वह आपको उससे बात करने के लिए मना करे या फिर इस बात को लेकर झगड़ा या नाराजगी जताए।

हर वक्त रहे साथ

पॉजेसिव बॉयफ्रेंड कहीं भी अपनी मर्जी से आने-जाने पर पाबंदी लगा देता है। आप जहां भी जाना चाहेंगी, वे साथ होगा। आप कब, कितनी बार, किस समय और किसके साथ बाहर जा सकती हैं, ये भी वही तय करेगा। ये सब आदतें एक दिन आपको अपने ही रिलेशन में घुटन महसूस कराने के लिए काफी हैं।

possessive boyfriend,signs of possessiveness in your partner,possessiveness,Insecurity,attachment anxiety,girls dont like possessive boyfriend,relationship,dating tips in hindi

पहनावे पर नजर

एक पजेसिव बॉयफ्रेंड सिर्फ आपके फोन पर ही नहीं, बल्कि पहनावे पर भी नजर रखता है। हो सकता है कि वह रिश्ते की शुरूआत में आपको कहे कि आप मिनी स्कर्ट की जगह जींस पहनें। इसके लिए वह आपको कोई कारण भी दे सकता है। वह आपसे कहे कि आप जींस में ज्यादा अच्छी लगती है। रिलेशन की शुरूआत में आपको यह बातें क्यूट लग सकती हैं, लेकिन यह एक कंट्रोलिंग व पजेसिव बॉयफ्रेंड की निशानी है। ऐसे लड़के चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड हर चीज उनकी मर्जी से ही करें।

ब्लेम गेम

टॉक्सिक या पॉजेसिव व्यक्ति आपके फैसलों को बार-बार गलत ठहराने की कोशिश करेगा। आप जब भी किसी मामले में अपना फैसला लेना चाहेंगी, वह कोशिश करेगा अपने विचारों और फैसलों को आप पर थोपने की। इससे आपको आजादी महसूस नहीं होगी, बल्कि आपके ऊपर मेंटल दबाव बढ़ जाएगा। आप इस रिश्ते में तो होंगी, लेकिन खुशी एक पल भी महसूस नहीं होगी।

possessive boyfriend,signs of possessiveness in your partner,possessiveness,Insecurity,attachment anxiety,girls dont like possessive boyfriend,relationship,dating tips in hindi

जल्दी गुस्सा आना

अगर आपके पार्टनर को हर छोटी बात पर बेहद जल्द गुस्सा आता है तो यह भी एक पजेसिव बॉयफ्रेंड होने का संकेत है। दरअसल, एक कंट्रोलिंग नेचर के व्यक्ति के पास धैर्य नहीं होता। ऐसे व्यक्ति से जुड़े व्यक्ति खासतौर से, जिन पर वह अपना हक समझता है, उन पर बेहद जल्द गुस्सा हो जाता है। इसलिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से पूछे बिना कोई काम खुद से करती हैं तो ऐसे में वह बिना वजह आप पर गुस्सा करेगा।

करना चाहते हैं कंट्रोल

ऐसे लोग चाहते हैं कि आप अपना 24 घंटा उन्हें ही दें। उनके साथ ही रहें, उनकी ही सुनें, उनके अनुसार चलें, घूमे-फिरें, खाएं-पिएं, पहनें आदि। जो संभव नहीं है। इनसे भले आपको आज प्यार है, लेकिन इनका ये स्वभाव आपको कुछ ही दिन में इर्रिटेटिंग और स्ट्रेस बढ़ाने वाला हो सकता है। आगे चलकर ऐसे रिश्ते टूट जाते हैं। बेहतर है कि आप अभी ही सही फैसला ले लें कि आपको ऐसे इंसान के साथ रिश्ता रखना है या नहीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com