
राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बहन-भाई के अटूट रिश्ते की प्रतीक होती है। ये त्योहार प्रेम, सुरक्षा और स्नेह की एक ऐसी डोर है, जो हर साल और मजबूत होती जाती है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी में लगी हैं। वहीं कई बहनें ऐसी भी हैं जो इस बार अपने भाई से दूरी के चलते साथ नहीं रह पाएंगी। अगर आप भी अपने भाई से दूर हैं, तो राखी के साथ कुछ भावनाओं से भरे शुभकामना संदेश भेजकर अपने प्यार का इज़हार कर सकती हैं।
यहाँ हम आपके लिए लाए हैं रक्षाबंधन पर भेजने के लिए 10 दिल को छू लेने वाले मैसेज, जिन्हें आप व्हाट्सएप, एसएमएस, या सोशल मीडिया के ज़रिए अपने भाई को भेज सकती हैं।
1.
राखी का धागा नहीं सिर्फ एक रेशम है,
ये तो उस प्रेम की डोर है, जो कभी कम नहीं होती।
तू मेरा भाई, मेरी दुनिया का सितारा है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
2.
ये बंधन सिर्फ धागे का नहीं होता,
इसमें छुपा होता है ढेर सारा अपनापन और प्यार।
हमेशा बना रहे तेरा साथ मेरे साथ।
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं!
3.
तेरे हाथों में राखी बांधते हुए,
हर बार एक दुआ निकलती है दिल से...
तू खुश रहे, सलामत रहे
तेरी मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
रक्षाबंधन मुबारक हो भाई!
4.
जब जब राखी आती है,
एक मीठा सा एहसास दिल में बस जाता है।
तू मेरे साथ है, ये सुकून हर डर को मिटा देता है।
हैप्पी राखी भाई!
5.
रेशमी धागों में बंधा स्नेह का ये त्योहार,
लाता है साथ मीठी यादों का उपहार।
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता रहे यूं ही सदा बरकरार।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
6.
राह हो चाहे कितनी भी कठिन,
तेरा साथ हर मोड़ पर मेरी ताक़त है।
मेरे भाई, तुझ पर गर्व है और तुझसे प्यार भी बेहिसाब।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
7.
कच्चा धागा, लेकिन सबसे मजबूत रिश्ता है ये,
प्यारी तकरारों और मीठी यादों का गवाह है ये।
राखी सिर्फ त्योहार नहीं,
तेरे लिए मेरी दुआओं का इज़हार है ये।
Happy Raksha Bandhan 2025
8.
भाई-बहन का ये प्यारा संग है,
हर रिश्ता इसके आगे फीका लगे।
धागे में बंधा अनमोल प्यार,
सालों साल यूं ही बना रहे ये बहार।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
9.
साथ खेले, साथ बढ़े,
बचपन की वो मीठी यादें आज भी हैं जिंदा।
राखी का ये पर्व उन पलों को फिर ताज़ा कर देता है।
हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई!
10.
रिश्तों की दुनिया में ये बंधन सबसे खास,
भरोसे और ममता से बना है इसका हर एहसास।
राखी के इस पावन दिन पर,
भाई-बहन का साथ यूं ही बना रहे हर बार।
Happy Raksha Bandhan 2025!














