Raksha Bandhan 2023 : देना चाहते हैं बहन को प्यारा सा तोहफा, यहां से ले इसके आईडिया
By: Ankur Mundra Tue, 08 Aug 2023 09:30:48
भाई-बहन के रिश्ते को सबसे पवित्र और अटूट माना जाता है। रक्षाबंधन इसी रिश्ते को समर्पित होने वाला त्योहार है। साल भर बहन-भाई को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि ना सिर्फ बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, बल्कि भाई भी उनके लिए तरह-तरह के गिफ्ट लेकर आते हैं। रक्षाबंधन के लिए बाजार तरह-तरह के गिफ्ट से सजा हुआ है। रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के मामले में भाई अक्सर समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या गिफ्ट देना चाहिए। तो ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स के आईडिया जिनकी मदद से आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में...
स्मार्ट वॉच
स्मार्ट वॉच की जरूरत आज के दौर में सबको होती है। अगर आप अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर विकल्प है और अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को स्मार्टवॉच तोहफे में देंगे तो यह आपकी बहन के लिए और भी खास बन जाएगा। इन दिनों स्मार्ट वॉच ट्रेंड में भी है। तो अगर आपकी बहन घड़ी की शौकीन हैं तो आप उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट करें।
फिक्स्ड डिपॉजिट
एफडी भारत में काफी अधिक लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक है। आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए एक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह एफडी आपकी बहन के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ ही बैंकों ने एफडी पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस समय कई प्रमुख और स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।
वायरललेस ईयरवर्ड्स
अगर आपकी बहन गाना सुनने की शौकीन है तो आप उन्हें वायरलेस ईयरवर्ड्स दे सकती हैं। यह उन्हें काफी पसंद आने वाला गिफ्ट हो सकता है। वायरलेस ईयरवर्ड्स से आपको दिनभर मोबाइल को हाथ में रखने की जरूरत नहीं होती है। आप फ्री माइंड से इसका यूज कर सकते हैं। ऐसे में यह गिफ्ट के रूप में काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट कस्टमाइज करवा सकते हैं। जैसे ब्रदर सिस्टर वाली टीशर्ट, ब्रदर सिस्टर वाला ब्रेसलेट या फिर प्रिंटेड मग आदि। यह कस्टमाइज्ड गिफ्ट बजट फ्रेंडली भी होते हैं और ये काफी अच्छे लगते हैं।
स्मार्ट ज्वैलरी
अपनी बहन को आप इस रक्षाबंधन स्मार्ट ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह ज्वैलरी आपकी बहन को सुरक्षित रखने में भी मददगार कर सकते है। यह ज्वैलरी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते है। जो आसानी से मोबाइल के साथ कनेक्ट हो जाते है।अगर आप अपनी बहन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन्हें यह स्मार्ट ज्वैलरी दे सकती हैं।
वॉलेट, बैग या पर्स
आपकी बहन चाहे स्कूल में हो, कॉलेज में या ऑफिस जाती हो बैग, पर्स या वॉलेट एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर लड़की करती है। ऐसे में आप अपनी बहन की जरूरत के हिसाब से उसे शोल्डर बैग, हैंड बैग, क्लच, वॉलेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
राखी पर बहन को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया है। अक्सर बहनों के पास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान नहीं होता है। आप इस राखी अपनी बहन के लिए कोई अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। उनके हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करना एक अच्छा गिफ्ट होगा।
ओटीटी सब्सक्रिप्शन
आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म में ओटीटी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। भले ही बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज हो रही है, लेकिन लोगों को घर में आराम से ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन को कुछ यूजफुल गिफ्ट देना चाहते हैं और अगर आपकी बहन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो देखना पसंद है तो आप उसे अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स या किसी अन्य ओटीटी का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर सकते हैं।