हर साल मई के दूसरे रविवार को मां के निस्वार्थ प्रेम और त्याग को सलाम करने का दिन, मदर्स डे मनाया जाता है। सोशल मीडिया के दौर में यह दिन अक्सर सिर्फ एक फोटो और कुछ मीठे शब्दों तक सीमित रह जाता है। लेकिन क्या मां का सारा प्यार एक स्टोरी या स्टेटस से चुका दिया जा सकता है? इस मदर्स डे पर मां को सिर्फ टैग मत कीजिए, उनके साथ जीकर यह दिन खास बनाइए।
मां के साथ बिताएं सुकून भरे पल
जब दुनिया के सारे दरवाज़े बंद हो जाएं, तब मां की ममता ही वो दरवाज़ा होती है जो हमेशा खुला रहता है। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपको महंगे तोहफों की ज़रूरत नहीं, बस थोड़ा सा वक्त, थोड़ा सा अपनापन और कुछ सच्चे बोल काफी हैं। एक कप चाय उनके साथ, रसोई में थोड़ा मदद, या फिर सिर्फ उनका हालचाल पूछना – यही हैं असली उपहार।
साथ चलें, साथ घूमें
हममें से कई लोग दोस्तों या ऑफिस के कामों में इतने मशगूल हो जाते हैं कि मां के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। इस मदर्स डे पर उन्हें बाहर ले जाएं – चाहे वह पास की कोई झील हो, एक छोटी सी ड्राइव हो या फिर बस एक बढ़िया फिल्म का शो। यकीन मानिए, उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर सुकून, आपकी किसी भी पोस्ट से ज़्यादा भावुक कर देने वाला पल होगा।
मां के काम को समझें, सराहें
मां चाहे ऑफिस जाएं या घर संभालें, उनका योगदान अमूल्य है। एक हाउसवाइफ का काम छुट्टियों, बोनस या तारीफों से नहीं चलता – उनका दिन बिना थमे चलता है। अगर आप उनके इस योगदान को खुले दिल से स्वीकार करें, तो वह आपके सम्मान को अपने सबसे बड़े गिफ्ट की तरह सहेजेंगी।
इस बार मदर्स डे पर सिर्फ 'हैप्पी मदर्स डे' कहने तक सीमित मत रहिए – मां के साथ कुछ अनमोल पल बिताइए, क्योंकि समय ही सबसे अनमोल तोहफा होता है।