व्हॉट्सऐप से जानें आपको फॉलो तो नहीं कर रहा आपका क्रश

By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 5:43:40

व्हॉट्सऐप से जानें आपको फॉलो तो नहीं कर रहा आपका क्रश

अपने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मेरा उनपर क्रश हैं अर्थात वो किसी को पसंद करता हैं। हार किसी का कोई ना कोई क्रश होता हैं जिसकी तरफ एक अजीब सा आकर्षण होता हैं और उसके बारे में सबकुछ जानने क मन होता हैं। चोरी छिपे उसकी एक झलक पाने की चाहत होती हैं। अब जरा सोचिए की आपका क्रश आपको ही फॉलो कर रहा हो और आप भी उसके क्रश हो तो। इसका पता लगाया जा सकता हैं व्हॉट्सऐप की मदद से। आइये जानते हैं किस तरह आप समझ सकते हैं कि आपका क्रश आपको फॉलो कर रहा है।

know from whatsapp if your crush is not following you,mates and me,relationship tips

टाइपिंग

अक्सर ऐसा होता है कि हम जिनसे बात करना चाहते हैं। उनके व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज टाइप करते हैं फिर वापस से डिलीट कर देते हैं। हम यह सोचते हैं कि उन्हें मैसेज करने के लिए हमें क्या कहना चाहिए। उसी तरह अगर कोई आपके लिए कुछ मैसेज टाइप करता है और उसे डिलीट कर देता है और ऐसा बार-बार हो रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए। हो सकता है सामने वाले को आपके ऊपर क्रश हो। वह आपसे कुछ कहना चाहता हो लेकिन कह नहीं पा रहा हो।

प्रोफाइल फोटो चेंज करते हुए रिस्पॉन्स

अगर आपने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदली है और तुरंत ही उनका मैसेज आ जाता है और वो इसके बारे में आप से सवाल करने लगते हैं तो इसका मतलब है हो सकता है कि वह आप पर ही नजरें गड़ाए बैठे हैं। वह आपकी हर छोटी बड़ी बात को ध्यान से देखते हैं। इसीलिए प्रोफाइल पिक्चर बदलते ही तुरंत ही उनका मैसेज आ जाता है। आपने भी अगर कुछ इसी तरह की बातों पर गौर किया है तो आपको यह समझना चाहिए कि सामने वाला आपसे कुछ कहना चाह रहा है। हो सकता है उसे आपके ऊपर क्रश हो।

know from whatsapp if your crush is not following you,mates and me,relationship tips

व्हाट्सएप मिस्ड कॉल

अगर कोई आपको व्हाट्सएप कॉलिंग करता है और तुरंत ही कट कर देता है। जब आप उससे कारण पूछते हैं तो वह गलती से लग जाने की बात कहते हैं और जब ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है। अगर आपने भी व्हाट्सएप पर मिस्ड कॉल की गलतियां नोटिस की है और यह बार-बार हो रही हैं, तो हो सकता है कि यह गलतियां दोहराने वाले व्यक्ति को आप के ऊपर क्रश हो वह आपसे कुछ कहना चाहता है वह आपकी प्रोफाइल पर नजर गड़ाए हुए हैं।

ब्लू टिक

अपने जैसे ही उन्हें कोई मैसेज किया तुरंत ही वह ब्लू टिक हो जाता है और वह उसका जवाब भी देने लगते। इससे आप यह समझ सकते हैं कि हो सकता है कि उन्हें आप पर क्रश हो और वह आपका ही विंडो खोल कर बैठे हों। ब्लू टिक तुरंत होने का मतलब है कि वह ऑनलाइन है और तुरंत जवाब देने का मतलब है कि वह आपके विंडो पर ही है। इससे आप समझ सकते हैं कि वह आपको जानने, समझने और आपसे बात करने के लिए कितने उत्सुक हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com