
करवाचौथ का व्रत सिर्फ त्याग और भक्ति का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह अपने प्रिय के प्रति प्यार और सम्मान जताने का अनोखा तरीका भी है। अगर आप इस व्रत के साथ उन्हें कुछ प्यारी शायरियां, मैसेज या शुभकामनाएं भेजते हैं, तो उनका दिल खुशियों से भर जाएगा। चूंकि व्रत चांद देखकर तोड़ा जाता है, इसलिए चांद से जुड़ी ये रोमांटिक शायरियां आपके प्यार को और भी गहरा बनाएंगी।
1. बेचैन इस कदर था कि सोया नहीं रातभर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर।
करवाचौथ की शुभकामनाएं।
2. उसके चेहरे की चमक के सामने सब फीका लगे
आसमान में चांद पूरा था, मगर आधा सा लग रहा था।
करवाचौथ की ढेरों शुभकामनाएं।
3. चांद पर थोड़ी शान हम भी कर लें,
लेकिन मेरी नजरें पहले महबूब से हटें।
आपका व्रत सफल हो, हैप्पी करवाचौथ।
4. कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे ही सुनाई दे
दुनिया देखे चांद को, मुझे बस तू ही दिखाई दे।
करवाचौथ की शुभकामनाएं।
5. चांद से तो हर कोई प्यार करता है,
मैं खुशकिस्मत हूं कि चांद को मुझसे भी प्यार है।
हैप्पी करवाचौथ।
6. तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे सामने चांद भी पुराना सा लगता है।
हैप्पी करवाचौथ।
7. ना चांद चाहिए, ना आसमान चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
करवाचौथ शुभ हो।
8. चांद जैसी महबूबा हो मेरी, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था,
लेकिन हां, तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सपना देखा था।
करवाचौथ की शुभकामनाएं।
9. बेचैन इस कदर था कि सोया नहीं रातभर,
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर।
हैप्पी करवाचौथ।
10. चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें,
लेकिन मेरी नजरें महबूब से कभी हटें नहीं।
करवाचौथ की शुभकामनाएं।














