इन सस्ते गिफ्ट्स की मदद से करें करवाचौथ पर अपनी पत्नी को खुश

By: Ankur Thu, 21 Oct 2021 7:42:58

इन सस्ते गिफ्ट्स की मदद से करें करवाचौथ पर अपनी पत्नी को खुश

आने वाली 24 अक्टूबर को सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं क्योंकि इस दिन करवाचौथ का व्रत रखा जाना हैं। हर सुहागिन अपने पत्नी की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं और पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं। ऐसे में पतियों का भी उनकी तरफ कर्तव्य बनता हैं कि उनकी खुशी का अच्छे से ख्याल रखा जाए। इसका सबसे अच्छा तरीका हैं अपनी पत्नी को तोहफा देकर मुस्कान लाने का। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ सस्ते गिफ्ट्स आइडियाज लेकर आए हैं जो करवाचौथ पर अपनी पत्नी को दिए जा सकते हैं।

डार्क चॉकलेट

आप अपनी वाइफ को डार्क चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। यह खाने में भले ही कड़वी होती है। मगर सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इसके सेवन से शुगर लेवल कंट्रोल रहने में मदद मिलती है। ऐसे में इसे गिफ्ट करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

relationship tips,relationship tips in hindi,karva chauth,karva chauth gift ideas

मेकअप किट

महिलाओं को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में उन्हें इस खास मौके पर उन्हें अच्छी कंपनी की मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। मगर इसे खरीदते समय अपनी पत्नी की स्किन टाइप ध्यान जरूर रखें।

मोबाइल फोन व कवर


आजकल मोबाइल फोन तो हर किसी की जरूरत बन गई है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को नया फोन लाकर दे सकते हैं। इसके अलावा आप उनके लिए फोन कवर भी खरीद सकते हैं।

relationship tips,relationship tips in hindi,karva chauth,karva chauth gift ideas

गोल्ड ज्वेलरी

ज्वैलरी तो हर महिला की पहली पसंद होती है। ऐसे में अगर आपका बजट अच्छा है तो आप पत्नि के लिए सोने की रिंग या कोई और ज्वैलरी खरीद सकते हैं। आप चाहे तो उन्हें साथ में शॉपिंग पर ले जा सकते हैं। इस खास मौके पर हार्ट शेप या अपने नाम का पेंडेंट बना कर गोल्ड चेन या सेट गिफ्ट करना बेस्ट रहेगा।

ड्राई फ्रूट्स


महिलाएं पूरे घर को संभाती है। मगर अक्सर वे अपनी सेहत को अनदेखा कर देती है। ऐसे में आप उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें ड्राई फ्रूट्स बॉक्स गिफ्ट कर सकती है। इससे उनकी इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट होगी। ऐसे में वे बीमारियों से सुरक्षित रहेंगी।

relationship tips,relationship tips in hindi,karva chauth,karva chauth gift ideas

डिजाइनर ड्रेस

आप अपनी वाइफ की पसंद व स्टाइल का ध्यान रखते हुए उन्हें कोई डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए आपका यह तोहफा उन्हें बेहद पसंद आएगा।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी


आप इस करवाचौथ पर आप अपने पार्टनर को कोई आर्टिफिशियल ज्वेलरी दे सकते हैं। आप उन्हें ईयररिंग्स, सेट, रिंग या पायल आदि गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसे आर्डर कर सकते हैं। यहां पर आपको बजट में और नए डिजाइन की ज्वैलरी आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके अचार में भी लग जाती हैं फंगस, इन टिप्स की मदद से करें इसका रखरखाव

# मां बनने के बाद महिला ने बनाई एक रूलबुक, शर्ते पूरी करने वाला ही मिल पाता हैं बच्चे से

# 4 साल के छोटे बच्चे ने पिता के मोबाइल से कर डाला पुलिस को फोन, इसके पीछे की वजह चौकाने वाली

# आसमान में उड़ते हवाई जहाज से गिरा मल, बगीचे में खड़ा शख्स सिर से पैर तक हुआ तरबतर

# Karwa Chauth Special Gifts : करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स, हो जाएंगी खुश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com