Happy Janmashtami 2022 Wishes: मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल... जन्माष्टमी पर करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Aug 2022 08:26:41

Happy Janmashtami 2022 Wishes: मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल... जन्माष्टमी पर करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

आज जन्माष्टमी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को गोकुल अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लोग काफी विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं। इसके अलावा लोग सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। अगर आप भी ढूंढ रहे हैं बधाई संदेश तो हम आपके लिए जन्माष्टमी पर लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, संदेश जिन्हें भेजकर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। (janmashtami 2022,happy janmashtami,janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami quotes in hindi)


# मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

# कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सबका प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

# कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

janmashtami,janmashtami 2022,happy janmashtami,janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami happy janmashtami wishes,krishna janmashtami,krishna janmashtami wishes,happy janmashtami messages,happy janmashtami sms,happy janmashtami quotes

# माखन का कटोरा, मिश्री की थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहाल
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!

# चंदन की खुशबू और रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

# प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

# कन्हैया हमारे दुलारे, वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए, गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले, तभी तो सबसे दुलारे।

# गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कान्‍हैया
जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

# माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ कृष्ण जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया!
जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

janmashtami,janmashtami 2022,happy janmashtami,janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami happy janmashtami wishes,krishna janmashtami,krishna janmashtami wishes,happy janmashtami messages,happy janmashtami sms,happy janmashtami quotes

# बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।

# माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं
Happy Krishna Janmashtami

# राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

# चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।

# बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

janmashtami,janmashtami 2022,happy janmashtami,janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami quotes in hindi,happy janmashtami happy janmashtami wishes,krishna janmashtami,krishna janmashtami wishes,happy janmashtami messages,happy janmashtami sms,happy janmashtami quotes

# नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की!
जन्‍माष्‍टमी की बधाई

# फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी,
संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी,
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

# कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार

# यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियां छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।

# हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहां थे, अभी यहां हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहां थे, कभी कहां हो,
तुम्हारी राधा को भान है तुम सकल चराचर में हो समाये
बस एक मेरा है भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो।।

# माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

# पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।।

ये भी पढ़े :

# कान्हा की कृपा पाने के लिए इस तरह करें घर में रखें लड्डू गोपाल की पूजा, चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com