अपनी इन 6 आदतों में सुधार लाकर रिलेशनशिप की डोर को बनाए मजबूत

By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 11:10:30

अपनी इन 6 आदतों में सुधार लाकर रिलेशनशिप की डोर को बनाए मजबूत

शादी का रिश्ता आपसी भरोसे और प्यार पर टिका होता हैं जिसकी डोर बेहद नाजुक होती हैं और समय के साथ मजबूत होती चली जाती हैं। लेकिन इसे मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं की आप खुद में समय के साथ बदलाव लाए और अपने पार्टनर का साथ दे। रिश्ते में पनपी खटास उस रिश्ते के रंग को फीका कर देती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उन आदतों की जानकारी लेकर आए हैं जिनमें सुधार लाने की जरूरत हैं और ये आपके रिलेशनशिप की डोर को मजबूत बनाने का काम करेंगी। तो आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में।

ज्यादा उम्मीदें रखना

हर इंसान रिश्ते निभाने के दौरान एक दूसरों से हद से ज्यादा उम्मीद रखने लगता है, जो कहीं ना कहीं आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। कोई भी इंसान आपको हर तरह से संतुष्ट नहीं कर सकता। आपको ये समझने की जरूरत है कि आप ज्यादा उम्मीदें रखने की बजाए अपने लाइफ पार्टनर से प्यार और आदर करें।

relationship tips,relationship tips in hindi

पार्टनर को अनदेखा करना

कई बार लोग खुद में इतने खो जोत हैं कि वह अपने पार्टनर को ही अनदेखा कर देते हैं। हर काम को अपने हिसाब से करने की कोशिश करते हैं। अगर आपका पार्टनर आपके अनुसार चले तो उसके लिए ये एकतरफा समझौता बन जाता है और अगर विरोध करे तो झगड़े बढ़ते हैं और रिश्ता कमजोर होता है। इसलिए हमेशा आपस में राय मशविरा करके ही कोई फैसला लें।

शक


अगर पति-पत्नी के बीच में शक की दीवार खड़ी हो जाए तो उसे कोई तोड़ नहीं सकता। पत्नी को घर छोड़ने आए पुरुष सहकर्मी को लेकर शंका। पति के कमरे के बाहर जाते ही चोरी-छिपे उसका मोबाइल चेक करना या कभी-कभी अपने साथी के पीछे जासूस लगाना, ये सब चीजें आपके रिश्ते को कमजोर कर देती है। इसलिए एक दूसरे के साथ में पूरी ईमानदारी बरतें और रिश्ते में शक की कोई गुंजाइश न छोड़ें।

relationship tips,relationship tips in hindi

आलोचना करना

अकसर देखा जाता है कि पति पत्नी बाहर वालों के सामने ही एक दूसरे की आलोचना करना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना गलत है। आपको किसी और को ना बताकर अपने पार्टनर को बताना चाहिए कि कौन सी बात आपको पसंद नहीं आई। एक दूसरे के साथ बैठकर आप अपने रिश्ते काे सुधारने की कोशिश कर सकते हैं।

रोक-टोक लगाना


आज के दौर में हर कोई अपने अनुसार जिंदगी जीना चाहता है। शादी के बाद पति- पत्नी तरह-तरह की रोक-टोक लगाना शुरु कर देते हैं। इससे दोनों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। ऐसे में यह समझने की जरूरत है कि हर किसी को अपनी आजादी चाहिए, ताकि वो अपने जीवन में स्वतंत्र महसूस कर सकें और उन्हे आपका साथ किसी तरह का बंधन महसूस ना हो।

ईगो


अपने रिश्ते में कभी ईगो को बीच में न लाएं।अपनी गलती को स्वीकार करना ही समझदारी है। ईगो आपके आपसी बॉन्ड को कमजोर करता है। एक सॉरी बोलने से अगर बिखरा हुआ रिश्ता बच सकता है तो इसे बोलने में कोई हर्ज नहीं है।

ये भी पढ़े :

# आकर्षण का केंद्र बनती हैं भारत की ये 7 सबसे पवित्र नदियां, स्नान करने से धुल जाते है पाप

# नवंबर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 शानदार जगहें, प्लान करें यहां का ट्रिप

# IPL में जुड़ी ये दो टीमें BCCI को करेंगी और मालामाल! सचिन सहित इन क्रिकेटर्स ने किया शमी का बचाव

# मेकअप से अपनी नाक को दिखा सकते हैं पतला, जानें स्टेप-बाय-स्टेप इसका तरीका

# ब्लैकहेड्स घटाते हैं चहरे की खूबसूरती, इन्हें निकालते समय न करें ये 6 गलतियां, जानें सही तरीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com