नहीं करना चाहते हैं पार्टनर को नाराज, तो भूलकर भी ना करें ये बातें

By: Kratika Fri, 18 Nov 2022 7:33:57

नहीं करना चाहते हैं पार्टनर को नाराज, तो भूलकर भी ना करें ये बातें

जब भी कोई दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं या फिर शादी के बंधन में बंधते हैं तो ये उनकी जिंदगी का सबसे खुशहाल पल हो सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में सभी चीजें बेहतर लगती हैं और लगभग सभी काम एक दूसरे के मन मुताबिक ही होते हैं।
आप चाहे रिलेशनशिप में हो या फिर शादीशुदा जीवन में, नोंक-झोंक, छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं लेकिन कई बार ये झगड़े काफी बड़े बन जाते हैं । ऐसे में अगर आप चाहते है की पाने पार्टनर को कभी नाराज नहीं करे तो ये बाते ध्यान मे रखे ।

if you do not want to make your partner angry,then do not do these things even by mistake,mates and me,relationship tips

अपनी गलती मान लें

अगर जाने-अनजाने में आप से कोई गलती हो गई है तो अपनी गलती मान लें। इससे आपके पार्टनर का आप पर विश्वास बढ़ेगा और इसके बाद आप दोनों के बीच फिर से प्यार लौट आएगा। ऐसे में आप अपने पार्टनर की मनपसंद डिश बनाकर भी उन्हें मना सकते हैं और उन्हें सॉरी बोल सकते हैं।

एक्स के बारे में ना करें बात


भूलकर भी अपने पार्टनर के सामने पूर्व प्रेमी की बात ना करें क्योंकि उन्हें यह जानने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं होती है कि वो कैसे था। अगर आप पार्टनर से एक्स के बारे में बता करेंगे तो उन्हें लगेगा कि आप पुराने पार्टनर को भूल नहीं पाई।

पार्टनर को नोटिस करें और तारीफ भी करें

लड़के हों या फिर लड़कियां, हर कोई चाहता है कि उनका पार्टनर उनकी तारीफ करे। उनके ड्रेसिंग सेंस, उनके लुक की तारीफ करें। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर को कोई छोटा सा गिफ्ट भी दे सकते हैं।

if you do not want to make your partner angry,then do not do these things even by mistake,mates and me,relationship tips

तुम उसकी तरह क्यों नहीं हो

कभी भी अपने पार्टनर की तुलना अपने दोस्त, एक्स या किसी ओर से ना करें। ऐसा बोलने से वह सोचते है कि अगर आपको दूसरे की अच्छाईयां दिख रहीं है तो फिर वो मेरे साथ क्यों हैं।

घरवाले नहीं करते पसंद

अगर घरवाले या कोई दोस्त आपके ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते तो उसे पार्टनर को ना बताए। हां अगर आपको कोई बात पसंद ना हो तो बैठकर उनसे आराम से बात करें।

बैंक बैलेंस कितना है?


अगर आप शादीशुदा है तो आपको यह पूछने का पूरा हक है क्योंकि तब आपके ऊपर जिम्मेदारियां होती हैं। अगर, अपने ब्वॉयफ्रेंड से बैंक बैलेंस के बारे में कभी ना पूछें। इससे उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होती है और वो नाराज हो सकते हैं।

if you do not want to make your partner angry,then do not do these things even by mistake,mates and me,relationship tips

क्या खाया, कब खाया?

भले ही लड़कियों को अपने पार्टनर के चिंता हो लेकिन फिर भी उनसे दिनभर की डिटेल ना लें। क्या खाया कब? क्या कर रहे हो? जैसी बातें उन्हें इरिटेट करती हैं। उन्हें लगता है कि आप उनकी आजादी छीन रही हैं

पर्सनल स्पेस भी दें


कई बार कपल्स के बीच नाराजगी का कारण जरूरत से ज्यादा पूछताछ या पर्सनल स्पेस ना देना होती है। दोनों लोगों को ही अपने पार्टनर्स के पर्सनल स्पेस का भी ख्याल रखना चाहिए। हो सकता है कि आपका पार्टनर कुछ समय अकेला बिताना चाहता हो या वो अपने परिवार संग समय बिता रहा हो आदि।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com