होमसिकनेस बढ़ा सकता हैं आपका तनाव, जानें इसे दूर करने के तरीके

By: Ankur Sat, 03 June 2023 12:40:33

होमसिकनेस बढ़ा सकता हैं आपका तनाव, जानें इसे दूर करने के तरीके

नौकरी या पढ़ाई जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए घर और परिवार से दूर रहना पड़ता है। घर से दूर जाने का फैसला लेना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। ऐसे समय में कई लोग होमसिकनेस महसूस करने लगते हैं। होमेसिकनेस घर से दूर होने पर महसूस होने वाली एंजाइटी और स्ट्रेस की भावना को कहते हैं। यह केवल स्टूडेंट्स के साथ ही नहीं, बल्कि किसी के साथ और किसी भी उम्र में हो सकता है। होमसिकनेस बढ़ने पर तनाव और मानसिक परेशानी का कारण बनता हैं। इसलिए जरूरत है कि आप इसके बढ़ने से पहले इसे कंट्रोल करना सीख जाएं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप होमसिकनेस को कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

homesickness and stress,impact of homesickness on stress levels,how homesickness can increase stress,dealing with stress caused by homesickness,homesickness-induced stress management,coping with increased stress due to homesickness,tips to reduce stress caused by homesickness,understanding the connection between homesickness and stress,overcoming homesickness-related stress,managing stress when feeling homesick

नए लोगों से मिलें

जब आप अपने घर से बाहर जाएं और आपको होमसिकनेस महसूस हो तो ऐसी स्थिति में आपको नए लोगों से मिलना चाहिए। साथ ही आसपास के लोगों से बातचीत करें और उनसे घुलने मिलने का प्रयास करें। क्योंकि हम सभी कभी न कभी घर से बाहर जरूर निकलते हैं, तो जहां हम रह रहे हैं या जो हमारे आसपास के लोग हैं वहीं हमारे अपने होते हैं। जब आप लोगों के साथ उठना बैठना शुरू करेंगी तो आपको नई चीजें सीखने को मिलेगी और आप व्यस्त रहेंगी। इस स्थिति में आपको अच्छा महसूस होगा और बार-बार घर की याद नहीं आएगी।

खुद से बातें करें

अकेले समय में खुद से बात करें और बताएं कि आप अभी अकेले है लेकिन हमेशा नहीं रहेंगे। खुद से बात करते हुए अपने आप में कमियां और अच्छाईं भी तलाशे। अपनी कमियों और अच्छाईंयों पर दोस्तों से बात करें, अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करें। याद रखिए, अकेले ही आप खुद में झांक सकते हैं और खुद अपनी जिंदगी को संवार सकते हैं।

homesickness and stress,impact of homesickness on stress levels,how homesickness can increase stress,dealing with stress caused by homesickness,homesickness-induced stress management,coping with increased stress due to homesickness,tips to reduce stress caused by homesickness,understanding the connection between homesickness and stress,overcoming homesickness-related stress,managing stress when feeling homesick

अपनी हॉबी फॉलो करें

अकेले रहने पर घर की याद ज्यादा आती है। ऐसे में जब कभी आप अकेले रहें, तो बैठ कर घर के बारे में सोचने के बजाए अपनी फेवरेट हॉबी को निखारने पर जोर दें। मसलन अपना फेवरेट गेम खेलना, फेवरेट बुक पढ़ना, सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, पहेलियां सुलझाना और मूवी देखने जैसी आदतों को अपने रूटीन में शामिल करने की कोशिश करें।

पुराने दोस्तों को फोन करें

हो सकता है कि स्कूल खत्म होते ही सारे दोस्त अलग-अलग कॉलेजों में चले गए हो। जो दोस्त आपके होमटाउन में हैं उन्हें हमेशा फोन करते रहें। उनसे बात करने से आप रिफ्रेश महसूस करेंगे। जो दोस्त आपके ही शहर में हैं, उनसे भी बीच-बीच में मिलने का प्लान बनाते रहें।

homesickness and stress,impact of homesickness on stress levels,how homesickness can increase stress,dealing with stress caused by homesickness,homesickness-induced stress management,coping with increased stress due to homesickness,tips to reduce stress caused by homesickness,understanding the connection between homesickness and stress,overcoming homesickness-related stress,managing stress when feeling homesick

घर का ट्रिप बनाए

घर जाने से भी आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं। कुछ दिन घर रहकर पुरानी दिनचर्या को दोहराएं। मम्मी के हाथ का खाना खाएं। अपने रूम में सोएं। इससे अपको अच्छा महसूस होगा। लेकिन ज्यादा घर जाना आप पर उल्टा पड़ सकता है। यह होम सिकनेस को बढ़ा देता है। जरूरत महसूस होने पर ही घर जाएं। इसे हर हफ्ते का रूटीन ना बना लें।

दूसरों की मदद करें

सबसे बेहतर काम होता है दूसरों की मदद करें। अपने आसपास किसी एनजीओ के साथ वॉलेनटियर करें। इससे कुछ नए लोगों से मिलेगे साथ ही समय भी अच्छा बितेगा। दूसरों की मदद करने से दिल और दिमाग को वो सुकून मिलेगा जिसे आप घर से बाहर रहकर सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# बेवक्त भूख लगने पर करें इन 10 लो कैलोरी स्नैक्स का चयन, वजन भी होगा कम

# गर्मियों में बढ़ जाता हैं वजाइना में इंफेक्शन का खतरा, इन टिप्स से रखें इसका ख्याल

# खानपान में अड़चन पैदा करते हैं जीभ के छाले, आराम पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

# इन रेल सेवाओं से भारत घूमना पसन्द करता है पर्यटक, आँखों में समाते हैं रोमांचक नजारे

# हसीन वादियों में गुजारनी हो शाम तो अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली है लाजवाब, संगीतप्रेमी हैं निवासी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com