क्या आपके पार्टनर का स्वभाव भी हैं गुस्सैल, इन टिप्स की मदद से करें उन्हें हैंडल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Nov 2023 10:54:53

क्या आपके पार्टनर का स्वभाव भी हैं गुस्सैल, इन टिप्स की मदद से करें उन्हें हैंडल

रिश्तों को संभालना कोई आसान काम नहीं होता हैं। दोनों पार्टनर के बीच आपसी समझ और भरोसा ही रिश्ते को मजबूत बनाता हैं। अक्सर किसी रिलेशनशिप में देखा जाता हैं कि एक पार्टनर गुस्सैल स्वभाव का होता है। ऐसे में अगर दूसरे पार्टनर ने भी गुस्सा दिखाया तो बात बिगड़ते देर नहीं लगती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि गुस्सैल पार्टनर को सही तरीके से हैंडल किया जाए ताकि रिलेशनशिप में दूरियों या झगड़े के लिए कोई जगह ना रहे। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह अपने गुस्सैल पार्टनर को हैंडल किया जाए।

- ऐसे लोगों की आदत होती है कि हमेशा दूसरों की कमियां गिनाते रहते हैं। दूसरों पर आरोप लगाना और कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना ऐसे लोगों की आदत होती है। बेहतर है कि आप उनकी गैरजरूरी बातों का कोई जवाब ना ही दें।

- उन्हें सुनें, भले ही वो गुस्से में खुद को व्यक्त करें तो भी उनकी बातों को अनदेखा न करें। कई लोग इसी वजह से डिप्रेशन में रहते हैं कि उन्हें सुनने-समझनेवाला कोई नहीं है। अगर आप जब वह गुस्से में हों तो मानसिक स्थिति को समझकर उनकी बात सुन लेंगे, तो हो सकता है कि धीरे धीरे उनका गुस्सा कम हो जाए।

aggressive partner handling tips,how to deal with an aggressive partner,coping with an aggressive partner,managing an aggressive partner,handling aggression in relationships,tips for dealing with an aggressive spouse,coping strategies for aggressive partners,aggressive partner relationship advice

- उनसे बात करें। उनके खराब व्यवहार के बारे में उनसे डिसकस करें। उन्हें बताएं कि उनका इस तरह के व्यवहार से आपको कितनी तकलीफ होती है। इससे उन्हें भी अपने खराब व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी।

- वह जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें वह कहने का मौक़ा दें, उनकी बातों को ध्यान से सुनें। उनकी ओपिनियन को महत्व दें, तो हो सकता है उन्हें गुस्सा आए ही न।

- बेवजह के डिस्कशन में ना पड़ें। जब गुस्से में वो किसी तरह का डिस्कशन करना चाहें तो उस डिस्कशन का हिस्सा ही ना बनें। इससे आप उस पूरी स्थिति से अलग हो जाएंगे।

- ये जानने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर किस बात से गुस्सा आता है। ज़ाहिर है बिना वजह तो कोई नहीं भड़कता। उन बातों और स्थितियों पर ग़ौर करें और उनका आकलन करें, ताकि आप जान सकें कि उनको कब और क्यों गुस्सा आता है। कोशिश करें कि वैसे हालात बनें ही न, जिनसे आपके पार्टनर को ग़ुस्सा आता है।

aggressive partner handling tips,how to deal with an aggressive partner,coping with an aggressive partner,managing an aggressive partner,handling aggression in relationships,tips for dealing with an aggressive spouse,coping strategies for aggressive partners,aggressive partner relationship advice

- हो सकता है आपकी कुछ आदतें और व्यवहार आपके पार्टनर को पसंद न हों और उससे वो बार बार गुस्सा होते हों। बेशक उन आदतों व व्यवहार को बदलें न, पर कोशिश करें कि पार्टनर के सामने वे काम या बातें न करें, जिनसे उन्हें गुस्सा आता हो।

- गलती हो तो ग़लती मान लें। इससे भी आपके पार्टनर का गुस्सा कम हो जाएगा। जब भी बात ग़लती की हो, तो अपने ईगो को एक तरफ़ रख दें। इससे बात तुरंत संभल जाएगी।

- जब भी पार्टनर को गुस्सा आए तो रियेक्ट करने या उसे चुप कराने की कोशिश की बजाय उसे थोड़ा टाइम दें, ताकि वो खुद शांत हो सके। बीच में बोलने या रियेक्ट करने से बात और बढ़ेगी ही।

- धैर्य न खोएं। जब पार्टनर गुस्से में हो तो उसे रोकने या टोकने का मतलब होगा उसके ग़ुस्से को और बढ़ाना। बेहतर यही होगा कि अपना धैर्य न खोएं। हो सके तो उसके सामने से हट जाएं या दूसरे कमरे में चले जाएं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com