इन आदतों के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में आती है दरार, शादी बन जाती है बोझ, डिवोर्स की ओर बढ़ने लगता है मामला
By: Nupur Rawat Fri, 29 Nov 2024 08:39:21
शादी दो लोगों को एकजुट करके न केवल पति-पत्नी का दर्जा देती है, बल्कि उन्हें एक नया परिवार भी सौंपती है। इस रिश्ते से न सिर्फ एक-दूसरे के साथ, बल्कि परिवार और दोस्तों से भी कई नए रिश्ते जुड़ते हैं। हालांकि, यह देखना बहुत आम है कि शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे से कभी न कभी ऐसे व्यवहार करते हैं, जिनसे रिश्तों में दरार आ जाती है। खासकर, जब दोनों का दृष्टिकोण एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है, तो कई बार अनजाने में ऐसे कार्य हो जाते हैं, जिनसे पार्टनर का दिल दुखता है। आइए जानें कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो आपके रिश्ते में दरार डाल सकती हैं।
इन कारणों से रिश्तों में आ सकती है दरार
दूसरों के सामने मज़ाक उड़ाना:
पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोक होती रहती है, और कभी-कभी यह मजाक में बदल जाती है। हालांकि, यह मजाक केवल आप दोनों के बीच ही होना चाहिए। यदि आप अपने दोस्तों या परिवार के सामने अपने पार्टनर का मजाक उड़ाते हैं तो यह उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचा सकता है। यह छोटी सी बात बड़े झगड़े का कारण बन सकती है।
एक-दूसरे पर विश्वास की कमी:
किसी भी रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर होती है। यदि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते, तो यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता। रिश्ते में विश्वास न होने पर कई बार गलतफहमियाँ उत्पन्न होती हैं, जो बड़े झगड़ों का कारण बन सकती हैं।
दूसरों की तारीफ करना:
हर रिश्ते में प्यार के साथ थोड़ी सी जलन भी होती है। कई लोग दूसरों की तारीफ करते वक्त अपने पार्टनर को अनदेखा कर देते हैं, खासकर तब जब वे सामने होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के सामने दूसरों की तारीफ करने में भी फ्लर्ट करने लगते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। अपने पार्टनर को प्राथमिकता देना और उनका सम्मान करना जरूरी है।
एक-दूसरे के परिवार की बुराई करना:
आपके रिश्ते को पनपने में समय लगता है, और इसमें पार्टनर के परिवार का भी बड़ा योगदान होता है। हो सकता है आपको उनके परिवार में से कुछ लोग पसंद न आते हों, लेकिन इस मुद्दे को बार-बार उठाकर दूसरों या अपने परिवार से बुराई करना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आपका और आपके पार्टनर का रिश्ता मजबूत नहीं होगा और बीच-बीच में तनाव पैदा हो सकता है।