चाहते हैं पत्नी को तोहफा देना तो यहां से ले गिफ्ट आइडिया, देखते ही आ जाएगी मुस्कान

By: Ankur Mon, 11 July 2022 6:37:01

चाहते हैं पत्नी को तोहफा देना तो यहां से ले गिफ्ट आइडिया, देखते ही आ जाएगी मुस्कान

किसी भी रिलेशनशिप में प्यार और अपनापन बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती हैं। आपकी छोटी-छोटी कोशिश ही दोनों को जोड़े रख सकती हैं। पत्नियां अपने पति के लिए कई व्रत रखती हैं और अपने प्यार को दर्शाती हैं। ऐसे में पति को भी चाहिए कि किसी तरह से पत्नी के उस प्यार की कद्र की जाए। इसका सबसे अच्छा जरिया बनता हैं उनके लिए गिफ्ट। पत्नी को खुश करने का या फिर उनसे अपना प्यार जताने के लिए स्पेशल गिफ्ट देना एक बेस्ट ऑप्शन होता है, फिर चाहे मौका उनके जन्मदिन का हो या कोई और। गिफ्ट चुनते समय पत्नी की पसंद और नापसंद को भी ध्यान में रखना होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया देने जा रहे हैं जिन्हें देखते ही आपके पार्टनर के चहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

gift ideas for wife,mates and me,relationship tips

लव लेटर लिखें

एक वक्त था जब प्यारा का इजहार पन्नों पर किया जाता था, यानी लव लेटर के जरिए। ऐसे में क्यों न पत्नी को बर्थडे सरप्राइज के तौर पर एक प्यारा प्रेम पत्र दिया जाए। रात को 12 बजे बेडरूम में एक प्यारा सा गिफ्ट और एक लव लेटर, आपकी पत्नी की आंखों में खुशी की चमक ला सकता है। कई बार हम कुछ चीजें बोलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पत्र के माध्यम से आप अपने प्यार को अपनी पत्नी के सामने रखें। पत्र के जरिए, उन्हें खुलकर आपकी जिंदगी में उनकी अहमियत के बारे में बताएं। यह उनके लिए एक प्यारा और भावुक बर्थडे सरप्राइज हो सकता है।

गुडी हैंपर

पत्नी को सरप्राइज देने के लिए आप एक गूडी हैंपर भी बना सकते हैं। एक छोटे से बास्केट या बैग में आप अपनी पत्नी की पसंद की चीजें खरीदकर डाल सकते हैं। इसमें उनकी पसंद की चॉकलेट, बैग, फूल, ब्यूटी प्रोडक्ट और अन्य चीजें डालकर उन्हें सरप्राइज दें। यह किसी कॉम्बो गिफ्ट से कम नहीं होगा।

क्रिस्टल रिंग

स्त्रियों को अंगूठी से बहुत लगाव होता है आप अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनको अपने बजट हे हिसाब से गोल्ड, सिल्वर या क्रिस्टल की रिंग गिफ्ट कर सकते है। फोटो में दिखाई देने वाली अंगूठी क्रिस्टल की है जो बहुत ही सुंदर अंगूठी है अगर आप अपनी वाइफ को बर्थडे पर ये अंगूठी गिफ्ट करेंगे तो वाकई उन्हें बहुत पसंद आएगी।

gift ideas for wife,mates and me,relationship tips

मेमोरी वॉल

मेमोरी वॉल यानी कि कुछ तस्वीरों को एक साथ एक बड़े फ्रेम में सजाकर पुरानी यादों को ताजा कराने वाला तोहफा। पत्नी के बर्थ डे पर उन्हें सरप्राइज करने के लिए आप मेमोरी वॉल भी बना कर दे सकते हैं। इस मोमोरी वॉल में आप उनके बचपन की तस्वीरें, उनकी ग्रेजुएशन डे की तस्वीर, उनके मम्मी पापा के साथ कभी ली गई कोई यादगार तस्वीरें, आपकी इंगेजमेंट और शादी की तस्वीरें और अगर बच्चे हैं, तो उनके जन्म पर ली गई तस्वीरों को जगह दे सकते हैं। इन सभी यादगार लम्हों को एक साथ देखना उनके लिए काफी खास हो सकता है।

बड़ा सा टेड्डी बेयर

बड़ा सा टेड्डी बेयर जन्मदिन पर देने वाला बहुत ही कॉमन गिफ्ट है। अक्सर गर्लफ्रेंड को देने वाला ये गिफ्ट अगर पत्नी को देंगे तो वो आश्चर्यचकित रह जाएगी। और उनका ऐसा करना उनके बर्थडे को खुशनुमा बना देगा। इसलिए अगर आप थोड़ा भी इसके बारे में सोच रहे है तो आप इस जन्मदिन पर इस गिफ्ट कर ही दीजिये।

स्पेशल ज्वेलरी

आप अपनी पत्नी को उनके बर्थडे पर खुश करने के लिए एक क्लासिक डिजाइन की गोल्ड रिंग, नेकलेस, इयर रिंग या फिर ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि पत्नी कीमती ज्वेलरी ही पसंद करें। पति द्वारा दी गई एक सामान्य चेन या ब्रेसलेट भी उनके लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में एक खूबसूरत ज्वेलरी गिफ्ट का चुनाव बेशक आपकी पत्नी को सरप्राइज कर सकता है और उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला सकता है। आप चाहें, तो पत्नी के साथ ली गई अपनी तस्वीर को पेंडेंट में लगवाकर या सिर्फ दोनों के नाम को पेंडेंट पर लिखवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

gift ideas for wife,mates and me,relationship tips

पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम

यादो को सजाने के लिए फोटो फ्रेम से बेहतर चीज़ नहीं हो सकती है। पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम में आप अपनी वाइफ की बढ़िया सी फोटो को बनवा सकते है। और जब आप वाइफ ये फोटो फ्रेम देखेंगी तो ख़ुशी के मारे झूम उठेंगी।

एक खूबसूरत साडी

यह आपके पत्नी के चेहरे पर मुस्कान ला देगी और जब भी आगे किसी मौके पर वो पहनेगी आपके गिफ्ट की याद आएगी। आप अपनी के पत्नी के जन्मदिन पर एक खूबसूरत सी साडी गिफ्ट कर सकते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे खरीद सकते है। यकीन मानिये आपका ये गिफ्ट उनके जन्मदिन को और अच्छा बना देगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com