रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें किसी से ना करें शेयर, बिगड़ सकते हैं रिश्ते
By: Ankur Mon, 20 Mar 2023 5:32:12
जब आप किसी से अपने मन की बात शेयर करते हैं तो मन हल्का हो जाता हैं। लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी हैं कि जिससे आप अपनी बात शेयर कर रहे हैं वह उसकी गोपनीयता की कद्र करें। कई बार होता है कि हम किसी से इतना अच्छी दोस्ती कर लेते है या फिर वह इतना नजदीक आ जाता हैं कि उससे हम हमारे दिल की सभी बातें शेयर कर देते हैं। लेकिन अपनी रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें किसी को भी ना बताने में ही भलाई हैं। आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किसी से भी शेयर करने से आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन बातों से रिश्तों में खटास आ सकती हैं। आइये जानते हैं ना शेयर की जाने वाली इन बातों के बारे में...
पारिवारिक मसले
इसमें कोई दोराय नहीं कि सभी के परिवार में किसी ना किसी तरह के लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। कभी-कभी परिवर से जुड़े ऐसे भी राज होते हैं जिनका पता हमें अचानक से लगता है और हमारे लिए उन बातों को पचा पाना मुश्किल हो जाता है। इन बातों को शेयर करके किसी के सामने मन हल्का करने को भी दिल चाहता है। लेकिन, यह फैसला अक्सर गलती साबित होती है क्योंकि जिस व्यक्ति से आप यह कह रहे हैं वह किसी और से भी यह बातें साझा कर सकता है और आप पर भी इन्हीं बातों की नींव पर किसी लड़ाई के दौरान तंज कस सकता है।
अपमान के किस्से
कुछ लोग काफी इमोशनल होते हैं। वे रिश्लेशनशिप में आते हैं और जल्द ही अपनी पार्टनर पर विश्वास करने लगते हैं। इसी विश्वास के कारण वो अपने पार्टनर से अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम बातें और जीवन में हुए उन अपमानों के बारे में बता देते हैं जिनका सामाना उन्होंने अपने भूतकाल में किया हो शेयर कर देते हैं। क्योंकि कभी पार्टनर से अनबन के दौरान वो इस तरह की बातें करके आपको आहत कर सकते हैं।
पैसों से जुड़ी समस्या
सिर्फ आपकी वजह से ही आपके दोस्त आपके पार्टनर की इज्जत कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर की पीठ पीछे जितनी बुराइयां करेंगे, भविष्य में आपको उतनी ही मुश्किलें आएंगी। अगर आपका पार्टनर आर्थिक समस्या झेल रहा है तो इस बारे में जाकर दोस्तों को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। ये आपकी शख्सियत को भी खराब करेगा और आपकी इमेज मतलबी इंसान की बना देगा। अगर ऐसा कोई भी मसला है तो उसे अपने पार्टनर के साथ डिस्कस करें, पूरी दुनिया से नहीं।
पार्टनर की बीमारी
कभी भी अपने दोस्तों के बीच अपने पार्टनर की किसी गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं करना चाहिए, क्योंकि बीमारी की कुछ बातें सीक्रेट रखने की होती हैं। ऐसे में अगर आप वो बातें दोस्तों या बाहर के लोगों से शेयर करते हैं, तो ये आपके पार्टनर के आप पर विश्वास को पूरी तरह से तोड़ सकता है।
पास्ट मिस्टेक्स
हर कई इंसान कई तरह की गलतियां करता है इसलिए उससे पास्ट में भी कई गलतियां जरूर हुई होंगी। ये मिस्टेक्स आपसी रिश्तों, करियर या रिलेशनशिप्स से संबंधित हो सकती हैं। ऐसे में किसी के साथ भी अपनी इन गलतियों को किसी ऐसे इंसान के साथ शेयर न करें जिसका इनसे कुछ लेना देना न हो। इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है।
अपनी कमजोरी
फिल्मों में आपने कई बार सुना होगा कि किसी को अपनी कमजोरी बताने का मतलब है कि आप उस व्यक्ति को अपने ऊपर हावी होने का मौका दे रहे हैं। असल में यह बात पूरी तरह गलत भी नहीं है। आप अपने दोस्त से या पार्टनर से अपनी कमजोरी बयां करते हैं तो जाहिर सी बात है आपको इस बात का एहसास नहीं होता कि आगे चलकर यही बात आप पर भारी पड़ सकती है। सामने वाला व्यक्ति जब गुस्से में होता है या आपसे खीझ उठता है तो आपकी इसी कमजोरी पर चोट करता है।
पार्टनर की तुलना
अगर आप ये नहीं चाहते कि आपके दोस्त आपके पार्टनर के बारे में गलत और बुरा सोचें तो उनके सामने अपने पार्टनर की किसी से तुलना ना करें। सभी की जिंदगी में उतर चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता है कि आप अपने दोस्तों के पास जाकर अपने एक्स की तारीफ और मौजूदा पार्टनर की बुराई करें। इस तरह की बातें छिपती नहीं है और सोचिये जब आपके पार्टनर को पता चलेगा कि आप उनके बारे में इतना बुरा सोचते हैं तो उन्हें कितना दुख होगा।