शादी से पहले अपने पार्टनर की इन बातों को न करें नजरअंदाज, बाद में पड़ सकता है पछताना

By: Karishma-H Fri, 27 Jan 2023 3:38:38

शादी से पहले अपने पार्टनर की इन बातों को न करें नजरअंदाज,  बाद में पड़ सकता है पछताना

किसी भी व्यक्ति के लिए शादी करना उसकी जिंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है। लेकिन चाहे एक लड़का हो या लड़की उसके लिए ये जानना सबसे पहले जरुरी है कि उसके होने वाले पार्टनर, में क्या गुण और अवगुण है। हमारा ये आर्टिकल का आधार ये ही है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे कि शादी से पहले आप किस तरह से अपने पार्टनर के नेगेटिव आदतों को पहचान सकते है और अपने ज़िन्दगी के सबसे बड़े फैसले के बारें एक बार विचार जरूर कर सकते है।

do not ignore these things of your partner before marriage if your partner has these habits then definitely think once before marriage,mates and me,relationship tips

जब पार्टनर बोले झूठ

यदि आपके पार्टनर के अंदर झूठ बोलने की आदत है तो यह आदत भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। इससे आपका रिश्ता मजबूत होने की बजाय कमजोर हो सकता है। ऐसे पार्टनर से तुरंत बात करें। झूठ बोलने से विश्वास टूट सकता है। भविष्य में आप उसकी बातों पर भरोसा भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपका पार्टनर झूठा है तो समय पर दूरी बना लें और ऐसे व्यक्ति से शादी के लिए हां बोलने से पहले सोचें।

अपनी बातों से मुकरे

क्या आपके पार्टनर की ये आदत होती है कि वे जो कहते हैं उसे करते नहीं। ऐसा
यदि एक बार हो तो चलता है। लेकिन यदि बार बार पार्टनर आपके साथ यही हरकत कर रहा है तो विचार करने वाली बात है। ऐसे में हो सकता है कि वो शादी के बाद भी जिम्मेदार को केवल कहने के लिए ही उठाए। ऐसे में जो अपनी बात को पूरा ना करें या आपको दिया वादा पूरा न करें बार-बार तोड़े तो उस इंसान से शादी करने से पहले एक बार जरूर सोचें।

do not ignore these things of your partner before marriage if your partner has these habits then definitely think once before marriage,mates and me,relationship tips

पार्टनर का शो ऑफ करना

अगर आपका पार्टनर आपसे थोड़ा सा रिच है या उसके बाद आपसे ज्यादा पैसा है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वो शोऑफ यानि दिखावा करेगा। ऐसा करने वाले लोग भविष्य में दुख के सिवा और कुछ नहीं दे सकते।दिखावे की भावना को दूर करनाजरूरी है। यदि आपके पार्टनर के अंदर दिखावा करने की आदत है तो ऐसे में व्यक्ति से शादी करने से पहले एक बार जरूर सोचें। वरना आपको शादी के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

खुद को परफेक्ट मानना


कुछ लोगों की आदत होती है कि वह खुद को एकदम परफेक्ट मानते हैं और सामने वाले को खुद से कम। यदि आपके पार्टनर के अंदर भी ऐसी आदत है तो हो सकता है कि भविष्य में वह आपकी अपने साथ तुलना करे और आपको नीचा दिखाने की कोशिश भी करे। ऐसे पार्टनर से शादी करने से पहले विचार करने की जरूरत है। वरना आपका रिश्ता शादी के बाद मजबूत होने के बजाय कमजोर हो सकता है।

do not ignore these things of your partner before marriage if your partner has these habits then definitely think once before marriage,mates and me,relationship tips

केवल अपनी बात कहे

आपके पार्टनर के अंदर यदि ये आदत है कि वह केवल अपनी ही बात कहता चला जाता है और आपकी बातों को अहमियत नहीं देता या आपकी बात को ध्यान पूर्वक नहीं सुनता तो ऐसे में विचार करने की जरूरत है। क्योंकि हो सकता है कि शादी के बाद यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी हो और वो आपकी बातों को अनसुना करके अपनी ही टिप्पणी को कहे चले जाए। इससे शादी शुदा जीवन में तकरार आ सकती है।

बातों को छुपाए

आपस में एक दूसरे पर विश्वाश करना और अपने बातें शेयर करना एक रिश्ते का आधार होता है। आपका पार्टनर जब आप से अपने ज़िन्दगी से जुडी अधिकतर बात छुपाने लगे तो आपको एक बार जरुर शादी करने से पहले विचार कर लेना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com