कभी ना करें इन 4 मौकों पर तकरार, रिश्ते में आने लगती हैं दूरियां

By: Ankur Mon, 19 Apr 2021 3:22:13

कभी ना करें इन 4 मौकों पर तकरार, रिश्ते में आने लगती हैं दूरियां

पति-पत्नी का रिश्ता आपसी समझ और विश्वास का हैं जिसमें भरोसा पनपने के साथ ही मजबूती आने लगती हैं। प्यार के साथ ही इस रिश्ते में छोटी-मोटी नोंकझोंक और तकरार भी होती हैं जो कि स्वभाविक क्रिया हैं। लेकिन इस तकरार को आप किस समय करते है यह आपके रिश्ते पर काफी असर डालती हैं। जी हां, कुछ पल ऐसे होते हैं जिसमें सुनने और समझने का माहौल नहीं होता हैं और ऐसे मौकों पर की गई तकरार आपको रिश्ते को नुकसान पहुंचाती हैं और दूरियां ला सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

relationship tips,relationship tips in hindi,fight with partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर से तकरार

जब वे परेशान हों

यदि आपको पता है कि आपका हमसफर दफ्तर की किसी बात से पहले ही परेशान है तो ऐसे समय में लड़ाई को दरकिनार करें क्योंकि इस समय उन्हें आपके साथ की आवश्यकता है। साथ ही यदि आपकी पत्नी को उनके परिवार से जुड़ी कोई बात परेशान कर रही है या कुछ समस्या चल रही है तो ऐसे समय में पत्नी का साथ दें। शिकायतें तो बाद में भी की जा सकती है लेकिन ऐसे वक्त लड़ाई करने से सब बिगड़ सकता है।

अच्छे काम के लिए जा रहे हों

पति या पत्नी में से कोई भी यदि सुबह-सवेरे या कोई भी समय किसी अच्छे काम के लिए जा रहा है तो ऐसे समय कोई भी लड़ाई की बात न निकालें क्योंकि सामने वाला व्यक्ति ऐसे समय टालने का प्रयास करे और आपको शय मिल जाए तो आप बिना सोचे समझे बोलते चले जाएं और कोई बात उनके दिल को चुभ जाए तो लंबे समय तक इसका प्रभाव आपके रिश्ता पर पड़ सकता है इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी न करें। खुद के गुस्से को नियंत्रण में रखें।

relationship tips,relationship tips in hindi,fight with partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर से तकरार

त्योहारों पर

कई बार पति- पत्नी त्योहारों पर लड़ा जाते हैं जिससे कि दोनों का ही मन खराब हो जाता है और ऐसे मौकों की लड़ाइयां अक्सर याद रह जाती हैं तो जब भी कोई त्योहार आता है उसे सोचकर मन खराब होता है। त्योहारों पर जब दूसरों को खुशियां मनाते देखते हैं तो पति और पत्नी का गुस्सा और भी बढ़ जाता है इसलिए ऐसे मौकों पर यदि तकरार का माहौल भी बन रहा है तो उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करें।

मेहमान आए हों

घर में जब कोई मेहमान आए हो तब तकरार करना अच्छी बात नहीं है क्योंकि ऐसे मौकों पर मेहमान भी बहुत अजीब महसूस करते हैं। कई बार वे अनुमान लगा लेते हैं कि इसका कारण कहीं वे तो नहीं। यदि पति के कोई रिश्तेदार आते हैं तो और आप उनसे लड़ाई करती हैं तो उनका गुस्सा और भी बढ़ जाता है और यदि पत्नी के कोई रिश्तेदार आए हैं तो उनकी नाराजगी और बढ़ती है इसलिए भूलकर भी ये गलती न करें क्योंकि इससे खटास पैदा हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# क्या कोरोना ला रहा आपके रिश्तों में दूरियां, इन तरीकों से जगाए रखें अपने बीच प्यार

# शादी के बाद इन आदतों को छोड़ने में ही आपकी भलाई, बनी रहेगी रिश्ते की मजबूती

# पार्टनर की ऐसी बातें देती हैं प्यार में धोखे का संकेत, जानें और रहें बचकर

# दोस्त के ब्रेकअप के दौरान गलती से भी ना कहें ये बातें, बिगड़ सकता हैं आपका रिश्ता

# आपकी लव लाइफ को बर्बाद कर सकती हैं ये बातें, इनको लेकर हमेशा रहे सजग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com